टेलीकॉम इंडस्ट्री में चल रही डेटा वॉर का फायदा देश के उपभोक्ताओं को खूब मिल रहा है। अब एक बार फिर एयरटेल ने एक नया प्रीपेड रिचार्ज पैक लॉन्च कर उपभोक्ताओं को तोहफा दिया है। इस रिचार्ज पैक के साथ ग्राहकों को डाटा के साथ साथ कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट मिल रहे हैं। टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह प्लान एयरटेल के सिर्फ सलेक्ट सर्किल जैसे कि दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ही उपलब्ध कराया गया है। इस प्लान के साथ उपभोक्ताओं को हैलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिल रहा है। बता दें कि एयरटेल का नया प्लान 168 रुपए में मिल रहा है, जिसमें उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग, जिसमें लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग शामिल है। इसके साथ ही 1 जीबी 2G/3G/4G डाटा के साथ 100 एसएमएस हर दिन मिलेंगे। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिन तक है। हालांकि एयरटेल की वेबसाइट के तहत यह वैलेडिटी 20 दिन बतायी गई है।
इस तरह उपभोक्ताओं को इस प्लान के तहत कुल 28 जीबी डाटा और 2800 मैसेज मिलेंगे। खास बात ये है कि इस प्लान के तहत उपभोक्ता को अनलिमिटेड कॉलिंग अनलिमिटेड ही मिलेगी और यह फेयर यूजेज पॉलिसी (FUP)के तहत नहीं होगी। एयरटेल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के तहत फ्री हैलो ट्यून रिचार्ज कराने के 4 घंटे में एक्टिवेट हो जाएगी। यूजर्स हैलो ट्यून में बदलाव भी कर सकेंगे। बता दें कि एयरटेल का यह प्लान वोडाफोन के 159 रुपए के प्रीपेड प्लान के लॉन्च होने के करीब 1 हफ्ते बाद ही बाजार में लॉन्च हुआ है।
खास बात ये है कि वोडाफोन के प्लान में भी समान सुविधाएं मिल रही हैं। बस एयरटेल के प्लान में मुफ्त हैलो ट्यून को एड किया गया है। हालांकि वोडाफोन का प्रीपेड रिचार्ज कंपनी के सभी सर्किल में उपलब्ध होगा। साथ ही वोडाफोन के ऑफर में अनलिमिटेड कॉलिंग में हर दिन 250 मिनट और हर हफ्ते 1000 मिनट तक ही इस्तेमाल करने की शर्त रखी गई है। वहीं रिलायंस जियो 149 में 1.5जीबी डाटा हर दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस के साथ-साथ जियो एप्स का कॉम्पलिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।