Tecno Spark Go 3 Launched: टेक्नो ने भारत में अपनी Spark Go Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। टेक्नो स्पार्क गो 3 कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है। टेक्नो का यह फोन 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले, Unisoc T7250 चिपसेट और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Tecno Spark Go 3 में 5000mAh बड़ी बैटरी मिलती है। जानें इस नए टेक्नो स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Tecno Spark Go 3 Price

टेक्नो स्पार्क गो 3 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। फोन की बिक्री 23 जनवरी से अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी। इस हैंडसेट को ऑफलाइन रिटेल स्टोर जरिए भी खरीदा जा सकता है। फोन को टाइटेनियम ग्रे, इंक ब्लैक, गैलेक्सी ब्लू व ऑरोरा पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Republic Day Sale धमाका! अमेज़न सेल में ऐप्पल, सैमसंग, रेडमी, रियलमी के स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट, चेक करें टॉप-10 डील

Tecno Spark Go 3 Specifications

टेक्नो स्पार्क गो 3 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है। इस हैंडसेट में 6.74 इंच एडी+ (720×1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz क्लॉक स्पीड पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोन टेक्नो का Ella वॉइस असिस्टेंट फीचर के साथ आता है।

टेक कंपनी का दावा है कि नए फोन को डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस IP64 रेटिंग के साथ आता है। टेक्नो स्पार्क गो 3 को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि फोन से चार साल तक ‘लैग फ्री परफॉर्मेंस’ मिलेगी।

200MP कैमरा, 7600mAh बड़ी बैटरी वाला पावरफुल iQOO Z11 Turbo स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल

Tecno Spark Go 3 में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल LED फ्लैश के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में AI Cam, Portrait, Super Night, Beaurty, Dual Vieo, Time-Lapse, Panorama और Pro Camera मोड दिए गए हैं। टेक्नो का ऑफलाइन कॉलिंग फीचर भी इस फोन में दिया गया है जिसे यूजर्स 1.5 किलोमीटर के दायरे वाले दूसरे टेक्नो फोन यूजर्स से कनेक्ट रह सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो स्पार्क गो में 4G LTE, 3G, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।