Upcoming Smartphones in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी टेक्नो भारत में अपनी स्पार्क सीरीज़ के अंतर्गत नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2020 को लॉन्च करने वाली है। आगामी टेक्नो मोबाइल फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है, बता दें की Tecno ने ट्वीट कर लॉन्च तारीख की घोषणा की है।
केवल इतना ही नहीं, ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आगामी टेक्नो स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट भी तैयार कर दी गई है। ट्वीट और माइक्रोसाइट से इस बात की जानकारी मिली है की टेक्नो स्पार्क गो 2020 अगले महीने 1 सितंबर दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट से ये बात तो कंफर्म होती है की भारत में लॉन्च के बाद ये फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।
माइक्रोसाइट पर आगामी टेक्नो स्पार्क गो 2020 स्मार्टफोन के साथ Best Battery स्मार्टफोन लिखा नज़र आ रहा है। इसके अलावा ये भी पता चला है की फोन में बड़ा डिस्प्ले होगा। फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट में दी गई फोन की इमेज़ को देख इस बात की जानकारी भी कंफर्म हो गई है की फोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ उतारा जाएगा, नॉच में सेल्फी कैमरा को जगह मिली है।
तस्वीर को देख ये भी पता चला है की फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप, फोन के साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिखाई दे रहा है। Tecno Spark Go 2020 specifications के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है।

याद करा दें की टेक्नो स्पार्क गो 2020 स्मार्टफोन कुछ समय पहले गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था जिससे पता चला था की फोन में 720 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा जिसकी पिक्सल डेनसिटी 320 पिक्सल प्रति इंच होगी।
लिस्टिंग से इस बात का पता चला था की फोन में 2 जीबी रैम, एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक एमटी6761डी चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8300 जीपीयू का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Realme 7 में हो सकता है हीलियो जी95 प्रोसेसर, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें अन्य डिटेल्स
48MP कैमरे वाला Samsung Galaxy A21s हुआ सस्ता, अब इतने में खरीदें