Tecno Spark 9T को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से टेक्नो के इस बजट फोन को लेकर खबरें सामने आ रही थीं। अब आखिरकार गुरुवार को नए Tecno फोन का ऐलान कर दिया गया। बता दें कि टेक्नो स्पार्क 9टी को पिछले महीने नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था। हालांकि, भारत में लॉन्च हुए वेरियंट में कुछ स्पेसिफिकेशन्स अलग हैं। टेक्नो स्पार्क 9 सीरीज में आने वाला कंपनी का यह दूसरा फोन है जो इसी महीने लॉन्च हुआ है। इससे पहले Tecno Spark 9 को देश में उपलब्ध कराया गया था।
Tecno Spark 9T price
टेक्नो स्पार्क 9टी स्मार्टफोन को कंपनी ने स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत 9,299 रुपये में लॉन्च किया है। फोन को टॉर्कॉइज स्यान, अटलांटिक ब्लू, आइरिश पर्पल और गोल्ड कलर में लेने का मौका है। स्मार्टफोन की बिक्री 6 अगस्त से ऐमजॉन इंडिया पर शुरू होगी।
Tecno Spark 9T specifications
टेक्नो स्पार्क 9टी में 6.6 इंच डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन फुलएचडी+ है। स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। स्मार्टफोन में किनारे पर दिए पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट के बैक पैनल पर हॉरिज़ॉन्टल कैमरा मॉड्यूल और वर्टिकल स्ट्रिप्स दी गई हैं।
टेक्नो स्पार्क 9टी में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और AI लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
टेक्नो के इस बजट फोन में मीडियाटेक का हीलियो G35 प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम के अलावा 3 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS 7.6 स्किन के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए सभी स्टैंडर्ड फीचर जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।