Tecno Spark 9 स्मार्टफोन ने आखिरकार भारत में एंट्री कर ली है। पिछले कई दिनों से हैंडसेट को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। आधिकारिक लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही ट्रांजिशन इंडिया के मालिकाना हक वाली Tecno Mobile के इस फोन की कीमत का पता चल गया था। नए टेक्नो स्पार्क 9 स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 5 जीबी वर्चुअल रैम जैसी खूबियां दी गई हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है। आपको बताते हैं टेक्नो स्पार्क 9 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Tecno Spark 9 Price in india
टेक्नो स्पार्क 9 को देश में 9,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री ऐमजॉन इंडिया पर 23 जुलाई से Prime Day Sale के तहत शुरू होगी। हैंडसेट को स्काई मिरर और इनफिनिटी ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
Tecno Spark 9 Specifications
टेक्नो स्पार्क 9 स्मार्टफोन में 6.6 इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर है जो 12nm प्रोसेसर पर बेस्ड है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
टेक्नो स्पार्क 9 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 8.6 स्किन के साथ आता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। टेक्नो की इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.57x76x8.95 मिलीमीटर है। फोन ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो टेक्नो स्पार्क 9 में अपर्चर एफ/1.85, ड्यूल एलईडी फ्लैश और सेकंडरी एआई कैमरे के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।