Tecno Spark 8P स्मार्टफोन को उम्मीद के मुताबिक गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया। Tecno Spark सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन को पिछले साल के आखिर में कुछ मार्केट्स में उपलब्ध कराया गया था। नए टेक्नो स्पार्क 8पी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच भी है। Tecno का यह बजट फोन मीडियाटेक प्रोसेसर और DTS स्टीरियो साउंड के साथ आता है। आपको बताते हैं टेक्नो स्पार्क 8पी स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Tecno Spark 8P Price In India
टेक्नो स्पार्क 8पी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। फोन देशभर में रिटेल स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Tecno Spark 8P specifications
टेक्नो स्पार्क 8पी में 6.6 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) डॉट डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है। स्मार्टफोन में मीडियाटेल हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि फिलीपींस में फोन को मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में खरीदा जा सकता है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 3 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है।
टेक्नो स्पार्क 8पी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS 7.6 स्किन के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में IPX2 रेटिंग दी गई है यानी फोन धूल और पानी की बूंदों से खराब नहीं होगा।
टेक्नो के इस हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो स्पार्क 8पी में ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
टेक्नो स्पार्क 8पी में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट सपोर्ट करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GNSS सपोर्ट दिए गए हैं। फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।