TECNO SPARK 7 भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन ईकॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्टेड हो गया है। इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी है। इसमें डॉट नॉच स्क्रीन दी है। यह फोन एंड्रॉयड ओएस पर काम करेगा और इसमें लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसकी कीमत 7499 रुपये है, लेकिन कंपनी सीमित समय के लिए 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
TECNO SPARK 7 के स्पेसिफिकेशन
टेक्नो स्पार्क 7 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। हालांकि अभी इस फोन के प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन दो वेरियंट में आता है। एक में 64GB ROM + 3GB RAM दी गई है, जबकि दूसरे में 32GB ROM + 2GB रैम है। इन्हें भी पढ़ेंः सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदते समय रखें 4 बातों का ध्यान, नहीं होगा घाटा
TECNO SPARK 7 30 दिन चलेगी बैटरी
टेक्नो स्पार्क 7 में 6000 mAh की बैटरी दी है। यह बैटरी 30 दिन का स्टैंडबाय बैकअप देगी, जिसकी जानकारी कंपनी ने ऑफिशियल साइट पर दी है। इसमें कंपनी ने ऑटोमैटिक स्टैंड बाय का ऑप्शन दिया है, जो बैटरी सेविंग में मदद करता है। इन्हें भी पढ़ेंः व्हाट्सएप में आ रहे हैं ये 6 फीचर्स
TECNO SPARK 7 का कैमरा सेटअप
टेक्नो स्पार्क 7 में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा कैमरा है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा एआई लेंस है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
TECNO SPARK 7 डिस्काउंट और सेल
TECNO SPARK 7 की शुरुआती कीमत 7499 रुपये है, जिसमें 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को खरीदा जा सकता है। 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए 8499 रुपये खर्च करने होंगे। यह फोन Magnet Black, Morpheus Blue और Spruce Green ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 16 अप्रैल को दोपहर को 12बजे होगी। हालांकि लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है, जो सीमित समय के लिए है।