Tecno Spark 10C Launched: टेक्नो ने अपनी Spark 10 Series का लेटेस्ट मॉडल अफ्रीका में लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark 10C कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसे ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। नया टेक्नो स्पार्क 10सी स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 8 जीबी तक रैम के साथ आता है। Tecno के नए फोन में क्या-कुछ है खास? जानें नए हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Tecno Spark 10C Price

टेक्नो स्पार्क 10सी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,290 GHS (करीब 9,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-ऐंड वेरियंट की कीमत 1,555 GHS (करीब 12,000 रुपये) है। यह फोन मेटा ब्लैक, मेटा ब्लू और मेटा ग्रीन कलर में आता है।

भारत में अभी तक कंपनी ने टेक्नो स्पार्क 10सी को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

Tecno Spark 10C specifications

टेक्नो स्पार्क 10सी स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी+ (720×1612 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल कटआउट दिया गया है जिसमें सेल्फी सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है लेकिन फिलहाल नाम का पता नहीं चला है। टेक्नो का यह फोन 4 जीबी रैम व 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आता है। हैंडसेट में Memory Fusion टेक्नोलॉजी मिलती है जिसके साथ रैम को इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करके 8 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। यानी फोन में कुल 16 जीबी तक रैम सपोर्ट मिल जाएगा। फोन में स्टोरेज के लिए 128 जीबी का विकल्प दिया गया है।

Tecno Spark 10C में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो के इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। लेटेस्ट टेक्नो स्पार्क 10सी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.84×75.49×8.50 मिलीमीटर है।

कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो के इस फोन में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, 4G, GNSS, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जी-सेंसर, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

याद दिला दें कि टेक्नो ने हाल ही में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले स्पार्क 10 प्रो को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।