Tecno Spark 10 Pro Launched in India: टेक्नो ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark 10 Pro एक बजट स्मार्टफोन है और 32MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है। फोन को देश में 15000 रुपये से कम वाले प्राइस सेगमेंट में उपलब्ध कराया गया है। नए Tecno फोन में 16GB तक रैम सपोर्ट, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए टेक्नो स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Tecno Spark 10 Pro Price in India
टेक्नो स्पार्क 10 प्रो स्मार्टफोन को भारत में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट की कीमत भारत में 12,499 रुपये है। फोन स्टारी ब्लैक, पर्ल व्हाइट और लूनर इकलिप्स कलर में मिलेगा।
Tecno Spark 10 Pro Specifications
टेक्नो स्पार्क 10 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ डॉट-इन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 270 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। यह फोन ग्लास बैक डिजाइन के साथ आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 168.4×76.2×8.4mm है।
Tecno Spark 10 Pro में अपर्चर एफ/2.45 और ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर लेंस के साथ एक AI लेंस भी है। फोन में ड्यूल फ्लैश दिया गया है। हैंडसेट सुपर नाइट मोड, सुपर नाइट फिल्टर्स, AI पोर्ट्रेट, HDR, फिल्टर्स, स्मार्ट फोकस जैसे मोड के साथ आता है।
टेक्नो के इस लेटेस्ट बजट फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज का इस्तेमाल कर रैम को 8 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। जिसका मतलब है कि यूजर्स फोन में 16 जीबी तक रैम सपोर्ट पा सकते हैं। बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी है। फोन के साथ 18W का फ्लैश चार्जर मिलता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड HiOS 12.6 के साथ आता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU मौजूद है। इसके अलावा नए टेक्नो फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, ई-कंपास और फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं।
कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो स्पार्क 10 प्रो में 2G, 3G, 4G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है।