Tecno Spark 10 5G Launched: टेक्नो ने आखिरकार भारत में अपनी Spark Series का पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन को देश में 13000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। नया टेक्नो स्पार्क 10 5जी 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन में 8GB तक रैम सपोर्ट, 64 जीबी स्टोरेज और 6.6 इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें नए Tecno Smartphone की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Tecno Spark 10 5G Price in India

टेक्नो स्पार्क 10 5जी स्मार्टफोन को देश में 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री 7 अप्रैल से देशभर में शुरू होगी। हैंडसेट को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। यह फोन मेटा ब्लैक, मेटा व्हाइट और मेटा ब्लू कलर में आता है।

Tecno Spark 10 5G Specifications

टेक्नो स्पार्क 10 5जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है जो 7nm पर बेस्ड है। फोन देश में 10 5जी बैंड सपोर्ट करता है। फोन में 8 जीबी तक रैम सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा स्टोरेज के लिए 64 जीबी का विकल्प दिया गया है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Tecno Spark 10 5G में 6.6 इंच एचडी+ पर्फेक्ट डॉट डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बॉक्स में फोन के साथ 18W का फ्लैश चार्जर मिलता है। कंपनी का दावा है कि डिवाइस मात्र 50 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए टेक्नो के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.37×75.45×8.4mm है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड HiOS 12.6 के साथ आता है। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, डिस्टेंस, ई-कंपास, वर्चुअल गायरो सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में 2G, 3G, 4G, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।