Tecno Spark 10 4G launched: टेक्नो ने अपनी Spark 10 Series में नया स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 10 4जी लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है नया टेक्नो स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इससे पहले स्पार्क 10 सीरीज में कंपनी Tecno Spark 10C, Spark 10 5G और Spark 10 Pro हैंडसेट लॉन्च कर चुकी है। नए Tecno Spark 10 4G में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल, ड्यूल -कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए Tecno फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Tecno Spark 10 4G price

टेक्नो स्पार्क 10 4जी को फिलीपींस में लॉन्च किया गया है। इस हैंडसेट की कीमत 90 डॉलर (करीब 7,400 रुपये) रखी गई है। डिवाइस को एशियाई और अफ्रीकी मार्केट में भी रिलीज कए जाने की उम्मीद है। यह हैंडसेट मेटा ब्लैक, मेटा ब्लू और मेटा ग्रीन कलर में आता है।

Tecno Spark 10 4G specifications

टेक्नो स्पार्क 10 4जी में 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1612 पिक्सल) ऑफर करती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्पार्क 10 में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी व 8 जीबी रैम विकल्प दिए गए हैं। टेक्नो के इस लेटेस्ट 4जी फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

टेक्नो स्पार्क 10 4जी में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आता है। फोन में रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और AI लेंस वाला ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। टेक्नो के इस नए हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड HiOS के साथ आता है।

सिक्यॉरिटी के लिए Tecno Spark 10 4G में AI फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए यह हैंडसेट ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।