Tecno Pova Price, smartphones under 15000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Tecno ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपना Latest Smartphone टेक्नो पोवा को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस Tecno Mobile में ग्राहकों को 6,000 mAh की दमदार बैटरी, होल-पंच डिज़ाइन डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
मार्केट में Tecno Pova की टक्कर Poco M2 और Xiaomi के Redmi 9 Prime स्मार्टफोन से होगी। आइए आपको लेटेस्ट टेक्नो फोन की भारत में कीमत और फोन के सभी स्पेसिफिकेशन विस्तार से बताते हैं।
Tecno Pova Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला टेक्नो पोवा स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित हाईओएस 7.0 पर काम करता है। फोन में 6.8 इंच एचडी+ (720×1,640 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.4 प्रतिशत है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
बैटरी: फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 18 वॉट डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
डाइमेंशन: Tecno Pova की लंबाई-चौड़ाई 171.23×77.57×9.4 मिलीमीटर और वज़न 215.5 ग्राम है।
ये भी पढ़ें- Vodafone Idea (Vi) का नया प्लान, ‘अनलिमिटेड’ डेटा के साथ मिलेंगे ढेरों फायदे, जानें बेनिफिट्स और कीमत
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.85 है। साथ में 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं, एक मैक्रो कैमरा और दूसरा पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर। इसके अलावा अलग से एआई लेंस भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है।
Tecno Pova Price in India
टेक्नो पोवा के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11,999 रुपये है। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, डैजल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल। उपलब्धता की बात करें तो इस Tecno Phone की पहली सेल 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे Flipkart पर होगी।
ये भी पढ़ें- Indian Railways Train Ticket Booking: ऐसे करें IRCTC मोबाइल ऐप से टिकट बुक, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका