Vodafone Idea (Vi) का नया प्लान, Netflix और Amazon Prime के साथ ‘अनलिमिटेड’ डेटा का भी फायदा
Vodafone Idea Postpaid Plans: नया Vi 1348 Plan आया है, इस प्लान में डेटा, कॉलिंग के साथ Amazon Prime के अलावा Netflix और Zee5 Premium का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। जानें प्लान के साथ मिलने वाले सभी बेनिफिट्स।

Vi Postpaid Recharge: टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। वोडाफोन आइडिया का नया प्लान (Postpaid Plan) कंपनी के RedX Family plan का हिस्सा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के इस प्लान में भी यूज़र्स को Amazon Prime के अलावा Netflix और Zee5 Premium जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
ये प्लान दो कनेक्शन के साथ आता है, इसका मतलब Vi 1348 Plan को फैमिली के दो मेंबर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Vodafone Idea 1348 Plan
वोडाफोन आइडिया कह लीजिए Vi की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, 1348 रुपये वाले Vi RedX Family postpaid plan के साथ प्राइमरी कनेक्शन वाले यूजर को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा तो वहीं सेकेंडरी कनेक्शन वाले यूजर को 30 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।
यदि सेकेंडरी कनेक्शन वाले यूजर को अतिरिक्त हाई-स्पीड डेटा चाहिए तो एक्सट्रा डेटा 20 रुपये प्रति जीबी देकर लिया जा सकता है। सेकेंडरी कनेक्शन वाले यूजर को 50 जीबी तक डेटा रोलओवर की भी सुविधा इस प्लान के साथ मिलती है।
1,348 रुपये वाले इस Vi Postpaid Plan के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिमाह 100 एसएमएस दिए जाते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि अनलिमिटेड कोटा में यूजर को कितना हाई-स्पीड डेटा और कितने वॉयस कॉलिंग मिनट्स मिलेंगे।
अन्य बेनिफिट्स
प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात की जाए तो प्राइमरी कनेक्शन वाले यूजर को 999 रुपये की कीमत वाला एक साल का Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, 5,998 रुपये की कीमत वाला Netflix (टीवी और मोबाइल) सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये की कीमत वाला Zee5 Premium का एक्सेस मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Amazon WOW Salary Days: होम एप्लायंसेज, टीवी और लैपटॉप समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही 50% तक की छूट, जानें डिटेल्स
इसके अलावा एक साल में चार बार इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का मुफ्त एक्सेस भी दिया जा रहा है। बता दें कि ओटीटी और एयरपोर्ट लाउंज फैसिलिटी प्लान के प्राइमरी कनेक्शन के लिए उपलब्ध है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।