Tecno Pova 5 Pro Launched: टेक्नो ने मंगलवार को इंडोनेशिया में नया स्मार्टफोन Tecno Pova 5 Pro लॉन्च कर दिया। नए टेक्नो पोवा 5 प्रो को कंपनी के Arc Interface के साथ उपलब्ध कराया है। आर्क इंटरफेस रियर पर दिया गया एक LED नोटिफिकेशन सिस्टम है। हाल ही में Nothing Phone 2 में भी ऐसे ही LED लाइट पैनल वाला Glyph Interface दिया गया है। पोवा 5 प्रो में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें Tecno के इस लेटेस्ट फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Tecno Pova 5 Pro कीमत और उपलब्धता

टेक्नो पोवा 5 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 2,949,000 IDR (करीब 16,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन Shopee वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया गया है। फोन को डार्क Illusion और सिल्वर फैंटेसी कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हाल ही में ऐमजॉन इंडिया पर इस फोन का टीजर जारी किया गया था। टेक्नो ने अभी तक पोवा 5 प्रो के लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं की है।

Tecno Pova 5 Pro स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स

टेक्नो पोवा 5 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम मिलती है। फोन को 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। टेक्नो का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड HiOS 13 के साथ आता है।

Tecno Pova 5 Pro में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में एक सेकेंडरी AI कैमरा भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को रियर पैनल पर नोटिफिकेशन के लिए RGB LED लाइट वाला नया ‘Arc Interface’ दिया गया है।

टेक्नो के इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, GPS और A-GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टेक्नो पोवा 5 प्रो में 3.5एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलते हैं। कंपनी ने फोन को चार्ज करने के लिए 5000mAh की बैटरी दी है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस डिवाइस का डाइमेंशन 168.5 x 76.5 x 9mm है।