Tecno Pova 5 launched: टेक्नो ने Pova 5 Series का पहला स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिया है। टेक्नो पोवा 5 के साथ कंपनी ने इसके लिमिटेड Free Fire Special Edition को भी पेश किया है। लेटेस्ट Tecno Pova 5 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी, 6.78 इंच IPS LCD डिस्प्ले और 50MP ड्यूल-कैमरे के साथ पेश किया गया है। टेक्नो पोवा 5 के साथ कंपनी ने टेक्नो पोवा नियो 3 स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है। आपको बताते हैं नए टेक्नो पोवा 5 के फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Tecno Pova 5 Price
टेक्नो पोवा 5 स्मार्टफोन साउथईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका देशों में उपलब्ध होगा। फोन को हरीकेन ब्लू, एम्बर गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस की कीमत व सेल डेट की जानकारी कंपनी द्वारा अलग-अलग मार्केट के लिए बाद में की जाएगी।
Tecno Pova 5 Specifications
टेक्नो पोवा 5 स्मार्टफोन में 6.78 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस में स्क्रीन पर बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है जिस पर सेल्फी कैमरा मौजूद है। डिस्प्ले फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी गई है।
डिवाइस में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Tecno Pova 5 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और डेप्थ सेंसर मिलते हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है और यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बॉक्स में चार्जिंग एडेप्टर साथ मिलता है। टेक्नो का दावा है कि स्मार्टफोन की बैटरी 21 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। जबकि फुल चार्ज होने में 60 मिनट लगता है। यह हैंडसेट 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में z- एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर और DTS Sound के साथ ड्यूल स्पीकर दिए गए हैं।
Tecno Pova Neo 3 Specifications
टेक्नो पोवा नियो 3 की बात करें तो डिवाइस में 6.82 इंच की डिस्प्ले है। स्क्रीन HD+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में 4 व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। कैमरे के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 7000mAh की बैटरी।