Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। Tecno ने भारत में डिवाइस के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। हालांकि, अभी कसी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। ऐमजॉन इंडिया पर टेक्नो पोवा 3 की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस माइक्रो-साइट से आने वाले टेक्नो फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। टेक्नो के इस फोन में 7000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल-रियर कैमरा, 6.9 इंच एचडी+ डिस्प्ले जैसी खूबियां दी जा सकती हैं। आइये आपको बताते हैं टेक्नो पोवा 3 से जुड़ी आई अब तक की सारी जानकारियां…

आने वाले टेक्नो पोवा 3 को मॉडल नंबर LF7 के साथ करीब दो महीने पहले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर देखा गया था। डिवाइस के डिजाइन का खुलासा भी हो गया है। टीजर के मुताबिक, टेक्नो पोवा 3 को ब्लू और सिल्वर कलर में लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट के रियर पैनल पर ड्यूल टोन फिनिश और वर्टिकल स्ट्रिप दी जाएंगी।

Tecno Pova 3 Specifications
टेक्नो पोवा 3 में 6.9 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले हो सकती है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 1080 × 2460 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। टीजर इमेज से पता चलता है कि फोन में डिस्प्ले के नीचे दी गई चिन चौंड़ी होगी। कंपनी अपने आने वाले फोन में IPS LCD स्क्रीन दे सकती है।

टेक्नो पोवा 3 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया जा सकता है। जबकि ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU होगा। हैंडसेट को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। टीजर से पुष्टि हुई है कि फोन में 5GB वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी मिलेगी।

टेक्नो पोवा 3 में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा मिलने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। टेक्नो पोवा 3 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh की बैटरी दिए जाने की पुष्टि हो चुकी है। फोन में ड्यूल स्पीकर्स, 4D वाइब्रेशन और Z-ऐक्सिस लीनियर मोटर भी होगी।