Tecno Phantom X2 First Sale: Tecno ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपनी Phantom X2 Series से पर्दा उठाया था। भारत में फैंटम एक्स2 की प्री-बुकिंग 2 जनवरी से शुरू हुई थी। अब आखिरकार 9 जनवरी, 2022 से टेक्नो का यह प्रीमियम फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। टेक्नो फैंटम एक्स2 में 256GB तक स्टोरेज, 6.8 इंच डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें टेक्नो के इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और खूबियों के बारे में सबकुछ…

Tecno Phantom X2 Price in india

टेक्नो फैंटम एक्स2 स्मार्टफोन को स्पेश लॉन्च प्राइस के साथ 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन 9 जनवरी दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा, 31 जनवरी 2022 तक फोन खरीदने पर कुछ स्पेशल फर भी दिए जा रहे हैं।

पुराने फोन को एक्सचेंज कर Tecno Phantom X2 लेने पर अतिरिक्त 5000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा फोन के साथ एक साल के लिए Amazon Prime मेंबरशिप भी फ्री ऑफर की जा रही है। हैंडसेट को 6,667 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदने का मौका होगा।

Tecno Phantom X2 Specifications

फैंटम एक्स2 में कर्व्ड किनारों के साथ 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट है।

Tecno Phantom X2 में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 12 और HiOS 12.1 के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5160mAh की बैटरी दी गई है जो 45W क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है। फैंटम एक्स2 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा इस फोन में दिया गया है। इसके अलावा रियर पर 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल सेंसर भी हैं।