Oppo A56s 5G Launched in china: Oppo ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A56s 5G लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए56एस 5जी को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट और 13MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है। ओप्पो का यह फोन 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। बता दें कि अक्टूबर, 2021 में कंपनी ने Oppo A56 5G लॉन्च किया था। आपको बताते हैं लेटेस्ट ओप्पो ए56एस 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Oppo A56s 5G Specifications
ओप्पो ए56एस 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन 720 x 1612 पिक्सल ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 12 OS पहले से इंस्टॉल आता है जिस पर ColorOS UI मिलती है।
Oppo A56s में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम मिलती है। डिवाइस को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ए56एस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Oppo का यह फोन ड्यूल सिम स्लॉट सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फेस अनलॉक और साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स भी सिक्योरिटी के लिए मिलते हैं। ओप्पो ए56एस की मोटाई 7.99 मिलीमीटर और वज़न करीब 186 ग्राम है।
Oppo A56s 5G price
ओप्पो ए56एस 5जी स्मार्टफोन JD.com पर खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है। यह फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। दोनों को क्रमशः 1099 युआन (करीब 13,300 रुपये) और 1,299 युआन (करीब 15,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है। ओप्पो के इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।
बता दें कि ओप्पो ने मलेशिया में Oppo A78 5G को भी लॉन्च किया है। खबरें हैं कि इस डिवाइस को जल्द ही भारतीय मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा।