Tecno Phantom X2 5G launched: टेक्नो के नए स्मार्टफोन Tecno Phantom X2 5G को भारत में 2 जनवरी, 2023 को लॉन्च कर दिया गया है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन को दिसंबर, 2022 में सऊदी अरब में उपलब्ध कराया गया था और अब भारत में इस 5G फोन ने दस्तक दी है। टेक्नो फैंटम एक्स2 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर, ऐंड्रॉयड 12 और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। जानें Tecno के नए फोन में क्या-कुछ है खास?

Tecno Phantom X2 5G Price

Tecno Phantom X2 5G को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हैंडसेट के लिए ऐमजॉन पर प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और इसकी बिक्री 9 जनवरी से शुरू होगी।

टेक्नो फैंटम एक्स2 5जी को मूनलाइट सिल्वर और स्टारडस्ट ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Tecno Phantom X2 5G specifications

टेक्नो फैंटम एक्स2 5जी में 6.8 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए G710 MC10 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 8GB रैम मिलती है जबकि स्टोरेज के लिए 256 जीबी का विकल्प दिया गया है।

Tecno Phantom X2 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 12.0 पर चलता है। फोन ड्यूल 5G सपोर्ट करता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5160mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन 20 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। डिवाइस का डाइमेंशन 164.61mmx72.65mmx8.9mm मिलीमीटर और वज़न करीब 210 ग्राम है।

फोटोग्राफी के लिए टेक्नो फैंटम एक्स2 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में OIS सपोर्ट और अपर्चर एफ/1.65 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल होल-पंच कटआउट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 2.4G, 5G और वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, OTG, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर,कंपास, गायरो सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और एक्सीलेरोमीटर दिए गए हैं।