Tecno Phantom V Flip 5G Review: पिछले कुछ साल से फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन का क्रेज लोगों में बढ़ा है। फ्लिप या फोल्ड- ये दोनों ही डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स देखने में स्टायलिश लगते हैं और फ्लॉन्ट करने की इच्छा रखने वाले यूजर्स के लिए बढ़िया विकल्प हैं। Samsung ने सबसे पहले फोल्डेबल और फ्लिप फोन मार्केट में अपने स्मार्टफोन लॉन्च करके इस मार्केट पर एक तरह से कब्जा जमा लिया है। लेकिन दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां जैसे Motorola, OnePlus, oppo, Google और Xiaomi भी अब इस सेगमेंट में आ चुकी हैं।

बात करें Tecno Mobiles की तो इस ब्रैंड ने भी फोल्ड-फ्लिप कैटिगिरी में एंट्री कर ली है। Tecno Phantom V Flip कंपनी का पहला फ्लिप स्मार्टफोन है। बाजार में 54,999 रुपये वाले टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन को पावरफुल फीचर्स, शानदार और स्टायलिश लुक के साथ लॉन्च किया गया है। अगर आप किफायती दाम में एक फ्लिप फोन चाहते हैं तो टेक्नो के इस हैंडसेट के बारे में सोच सकते हैं। हमने पिछले कई सप्ताह के दौरान इस फोन को रिव्यू किया है और हम आपको बता रहे हैं इस फ्लिप फोन की सारी खूबियां व कमियों के बारे में…

Tecno Phantom V Flip डिजाइन

बात करें टेक्नो के इस फ्लि फोन की डिजाइन की तो इसका लुक आपको पहनी नजर में आकर्षित करेगा। सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप सीरीज जैसी डिजाइन वाले फोन को पहली नजर में देखने पर आपको सैमसंग के फोन की याद आ जाएगी।

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप के साथ कंपनी ने एक कवर साथ दिया है जो फ्लिप फॉर्म में ही आता है। इस केस में एक रिंग है जिसके चलते इसे ग्रिप करना आसान हो जाता है। फोन हाथों में काफी आसानी से फिट हो जाता है और फिसलने का डर नहीं रहता। हमें रिव्यू के लिए ‘Vegan’ लेदर टेक्स्चर फिनिश वाला वेरियंट मिला। जिसके चलते इस पर उंगलियों के निशान पड़ने का खतरा नहीं होता। लेकिन ध्यान रहे कि यह फोन वॉटर व डस्ट प्रोटेक्शन के साथ नहीं आता यानी बारिश में या किसी भी तरह से पानी पड़ने से आपको बचाना होगा। यह फोन आसानी से आपकी पॉकेट में फिट हो जाता है और यही कॉम्पैक्ट डिजाइन इस डिवाइस की सबसे अहम खासियत भी है।

Tecno Phantom V Flip डिस्प्ले

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले यानी कवर और इनर डिस्प्ले मिलती है। सबसे पहले बात करते हैं फोन के आउटर लुक की। इस फ्लिप डिवाइस में आपको एक बड़ी 1.3 इंच गोल डिस्प्ले मिलती है। जो एक स्क्रीन व कैमरे के लिए व्यूफाइंडर के तौर पर काम करती है। दूसरी कंपनियां कवर डिस्प्ले के तौर पर रेक्टांगुलर स्क्रीन दे रही हैं लेकिन टेक्नो ने सर्कुलर स्क्रीन देकर फोन के लुक को और बेहतर कर दिया है। आप इस स्क्रीन पर कुछ विजट पर काम कर सकते हैं। क्लॉक, कैलेंडर, कैमरा, अलार्म, वेदर, रिकॉर्डर और टाइमर जैसे फीचर्स इस स्क्रीन पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। लेकिन आप इस स्क्रीन पर व्हाट्सऐप या मैसेज इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा नोटिफिकेशन के लिए भी आपको फोन को अनफ्लिप करके इनर डिस्प्ले पर स्विच करना होगा। कुछ यूजर्स को यह निराशाजनक लग सकता है।

बात करें इनर डिस्प्ले की तो टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी में 6.9 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। टेक्नो के फोन में मिलने वाली इनर डिस्प्ले, दूसरे फ्लिप फोन्स के मुकाबले थोड़ी नैरो है। हालांकि, इसकी ग्रिप अच्छी रहती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस बढ़िया है और अंधेरा होने पर भी कलर व टेक्स्ट बढ़िया तरीके से दिखते हैं।

Tecno Phantom V Flip 5G सॉफ्टवेयर

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Tecno के HiOS पर चलता है। कंपनी ने फोन में दो ओएस अपग्रेड देने का वादा किया है। हमें टेक्नो फैंटम वी फ्लिप का इंटरफेस ठीक लगा, हालांकि इसे और यूजर फ्रेंडली किया जा सकता है। फोन में कई ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं लेकिन अच्छी बात है कि आप इन्हें अपनी जरूरत के मुताबिक डिलीट कर सकते हैं।

Tecno Phantom V Flip 5G ओवरऑल परफॉर्मेंस

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन मेंवायरलेस चार्जिंग नहीं मिलती। फोन करीब एक घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। अगर आम बहुत ज्यादा फोन को इस्तेमाल नहीं करते तो सामान्य यूज के साथ यह फोन करीब एक पूरे दिन तक चल जाएगा।

Tecno Phantom V Flip 5G ओवरऑल परफॉर्मेंस

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन मेंवायरलेस चार्जिंग नहीं मिलती। फोन करीब एक घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। अगर आम बहुत ज्यादा फोन को इस्तेमाल नहीं करते तो सामान्य यूज के साथ यह फोन करीब एक पूरे दिन तक चल जाएगा।

स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर दिया गया है जिससे अधिकतर काम स्मूथली हो जाते हैं। हमें फोन में ऐप्स स्विचिंग करते समय कोई दिक्कत नहीं हुई। हैंडसेट हैंग नहीं करता है। हालांकि, इंटेंस गेमिंग के वक्त फोन थोड़ा गर्म जरूर होता है। बेसिक टास्क और कैमरा इस्तेमाल करते वक्त यह फोन बढ़िया परफॉर्म करता है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

Tecno Phantom V Flip 5G कैमरा परफॉर्मेंस

अब बात कैमरे की- टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी में 64 मेगापिक्सल RGBW प्राइमरी लेंस दिया गया है। फोन में 14 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी है। हमने फोन के कैमरे को डेलाइट, कम लाइट और रात में टेस्ट किया। स्मार्टफोन से की गई फोटोग्राफी में बढ़िया कलर्स व डिटेल मिलते हैं। रात के समय भी हमें नाइट मोड में काफी बढ़िया रिजल्ट मिले। हैंडसेट से रिकॉर्ड होने वाली वीडियो की क्वॉलिटी भी बढ़िया रहती है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फोन से डायरेक्ट वीडियो व फोटो को रिकॉर्ड करके बिना एडिट किए शेयर कर सकते हैं।

सेल्फी के शौकीनों को फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डुअल-फ्लैश ऑटोफोकस वाले इस कैमरे से बढ़िया तस्वीरें ली जा सकती हैं। यूजर्स चाहें तो कवर डिस्प्ले के जरिए रियर कैमरे से अपनी फोटो ले सकते हैं।

खरीदें या ना?

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी उन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है जिनका बजट कम है लेकिन वे एक स्टायलिश फोन चाहते हैं। भले ही इसमें सैमसंग के फ्लिप फोन की तरह प्रीमयम फीचर्स ना हों लेकिन मिड-रेंज में यह फोन तारीफ करने लायक है। बाजार में मौजूद दूसरे फ्लिप स्मार्टफोन की तुलना में कम दाम पर उपलब्ध टेक्नो फैंटम वी फ्लिप को बढ़िया कैमरा परफॉर्मेंस के लिए भी लिया जा सकता है। हम इस फोन को देंगे 5 में से 3.5 स्टार।