Tecno Camon 30S launched: टेक्नो ने अपने नए कैमॉन 30एस स्मार्टफोन को कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इस लिस्टिंग से नए Tecno Camon 30S की कीमत, फीचर्स से जुड़ी जानकारी मिलती है। नए कैमॉन 30एस में 6.78 इंच बड़ी फुलएचडी+ डिस्प्ले, 256GB स्टोरेज और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन 5000mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है। आपको बताते हैं नए कैमॉन 30एस की कीमत व खूबियों के बारे में सब कुछ…

Tecno Camon 30S specifications

टेक्नो कैमॉन 30एस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 1300 निट्स तक हाई ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। स्क्रीन को गीले हाथों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

1 साल तक रिचार्ज की छुट्टी! इस धमाकेदार प्लान में 912GB से ज्यादा डेटा, अनलिमिडेट कॉल और JioCinema सब्सक्रिप्शन फ्री

Tecno Camon 30S में मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट दिया गया है। यानी यह एक 4G डिवाइसे है। यह फोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है।

टेक्नो के इस फोन में 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमॉन 30एस में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP53 रेटिंग मिलती है। डिवाइस में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं लेकिन 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए इस डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Upcoming Smartphones: हो जाइये तैयार! धूम मचाने आ रहे फ्लैगशिप चिप वाले Xiaomi, Vivo, OnePlus, Realme के नए फोन्स

Camon 30S में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी है। फोन में पंच-होल कटआउट में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Tecno Camon 30S price

कैमॉन 30एस की कीमत पाकिस्तान में PKR 60,000 (करीब 18000 रुपये) से शुरू होती है। फोन ब्लू, नेबुला वॉयलेट, सेलेस्टियल ब्लैक और डॉन गोल्ड कलर में आता है। ब्लू वेरियंट में कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी मिलती है जो रियर पैनल को सनलाइट पड़ने से लाइट पर्पल से डार्क ब्लू कलर में बदल देती है।