Tecno पिछले कुछ हफ्तों से लगातार अपने नए कलर चेंजिंग स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी शेयर कर रही है। Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition की लॉन्च डेट की पुष्टि अब कंपनी ने करदी है। नए टेक्नो स्मार्टफोन में यूनिक कलर-चेंजिंग रियर पैनल दिया गया है।

टेक्नो के बैक पैनल पर सूरज की रोशनी पड़ने पर अलग-अलग रंग दिखते हैं और यह पहला फोन है जो मल्टी-कलर चेंज डिजाइन के साथ आएगा। इससे पहले देश में Vivo ने Flourite AG ग्लास वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जिससे धूप पड़ने पर फोन का बैक पैनल रंग बदल देता है। टेक्नो ने पुष्टि कर दी है कि नया कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन 15 सितंबर को देश में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा जारी टीजर में फोन के रियर पर अलग-अलग रंगों के ब्लॉक देखे जा सकते हैं।

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition specifications

टेक्नो कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन में 6.8 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड HiOS 8.6 के साथ आता है। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

टेक्नो कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन में मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट और 8 जीबी रैम दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

टेक्नो के आने वाले फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। डिवाइस में DTS Audio स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

बता दें कि एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टेक्नो की इस डिवाइस को देश में 20000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है। टेक्नो के ऑनलाइन स्टोर के अलावा फोन को ऐमजॉन इंडिया पर भी खरीदारी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन से पहले देश में कैमॉन 19, कैमॉन 19 नियो और कैमॉन 19 प्रो 5G स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च हो चुके हैं।