Best Smartphones under 15000: Tecno Camon 16 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। हैंडसेट निर्माता कंपनी Tecno के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इस Tecno Mobile फोन को 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। बता दें की ये मोबाइल फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ उतारा गया है।
Tecno Camon 16 specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो टेक्नो कैमॉन 16 में 6.8 इंच एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.1 प्रतिशत है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित हाईओएस 7.0 पर काम करता है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: इस Tecno Phone में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी79 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP डेप्थ ऑफ फील्ड सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एआई लेंस दिया गया है।
फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें वीडियो बोकेह, 2K QHD वीडियो सपोर्ट और प्रो फोटोग्राफी मोड्स जैसे की नाइट पोर्ट्रेट, सुपर नाइट शॉट, मैक्रो-बॉडी शेपिंग, 10x ज़ूम, स्लो मोशन आदि फीचर्स मिलेंगे। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Oppo Reno 3 Pro: 2000 रुपये सस्ता हुआ डुअल सेल्फी कैमरे वाला ये दमदार फोन, जानें नई कीमत
बैटरी क्षमता: फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Tecno का दावा है कि फोन लगभग दो घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है।
Tecno Camon 16 price in India
टेक्नो कैमॉन 16 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है। बिक्री की बात करें तो Tecno ब्रांड के इस मोबाइल फोन की बिक्री सबसे पहले Flipkart Big Billion Days sale के दौरान शुरू होगी। याद करा दें की Flipkart Sale 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, क्लाउड व्हाइट और ब्लू।