OnePlus 10T 5G
वनप्लस 10टी 5जी स्मार्टफोन को 3 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी न्यूयॉर्क में 3 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे एक इवेंट का आयोजन करेगी। कंपनी के मुताबिक, फोन के साथ इवेंट में ऑक्सीजनओएस 13 से भी पर्दा उठाया जाएगा। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर होने की पुष्टि हो चुकी है।
Acer Smart TV
ऐसर ने भारत में अपनी I-Series में नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज में 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच टीवी आते हैं। इन सभी मॉडल में ड्यूल बैंड वाई-फाई, 2-वे ब्लूटूथ फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इन टीवी में 30वॉट स्पीकर सिस्टम है जो डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है।
ऐसर टेलिविजन को सभी ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा। 32 इंच ऐसर टीवी की कीमत 14,999 रुपये है। 43 इंच मॉडल की कीमत 27,999 रुपये, 50 इंच वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये और 55 इंच वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है।
AXL ABN07 Neckband
AXL world ने भारत में अपना नया किफायती नेकबैंड ABN07 लॉन्च कर दिया है। यह नेकबैंड 22 घंटे तक प्लेटाइम ऑफर करता है। इस नेकबैंड में 220mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा है कि 600 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम और 22 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा। वायरलेस ईयरफोन में एक माइक है। यह नेकबैंड लाइटवेट डिजाइन ऑफर करता है। कंपनी का कहना है कि जिम, रनिंग और किसी और स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी में इन ईयरफोन को पहनना काफी आसान है। ABN07 नेकबैंड में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। यह ब्लैक और रेड कलर में आता है और इसे 699 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Dizo Watch D Sharp, Dizo Wireless Dash Neckband
डिज़ो ने भारत में अपनी वॉच डी शार्प स्मार्टवॉच और डिज़ो वायरलेस डैश नेकबैंड लॉन्च कर दिए हैं। डिज़ो वॉच डी में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड ऑफर करती है और इसमें 14 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। वहीं नेकबैंड को लेकर कंपनी का दावा है कि 23 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा।
डिज़ो वॉच डी शार्प की कीमत 2,999 रुपये है। यह क्लासिक ब्लैक, डीप ब्लू और सिल्वर ग्रे कलर में आती है। वहीं नया वायरलेस ऐक्टिव नेकबैंड ईयरफोन को 1,199 रुपये में लॉन्च किया गया ह। यह क्लासिक ब्लैक, मेटोर ग्रे और इंडिगो ब्लू कलर में मिलता है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 29 जुलाई से शुरू होगी।