Vivo T1x
वीवो टी1एक्स को भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही वीवो टी1एक्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और कलर वेरियंट का खुलासा किया जाएगा। टिप्स्टर के मुताबिक, स्मार्टफोन में दो कलर ऑप्शन के साथ एक्सटेंडेड रैम फीचर मिलेगा। कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और इस सेगमेंट में पहली बार 4-लेयर कूलिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी। हैंडसेट को इसी साल दो रैम व स्टोरेज वेरियंट और कलर में मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है।

टिप्स्टर passionategeekz के मुताबिक, वीवो टी1एक्स को भारत में 11,499 रुपये में लॉन्च किए जाने का पता चला है। हैंडसेट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ आएगा। इसमें एक्सटेंडेड रैम फीचर के जरिए स्टोरेज को 2 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। हैंडसेट को ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

Redmi K50i 5G
रेडमी के50i 5G स्मार्टफोन को 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सोशल मीडिया साइट पर शेयर किए गए हैं। पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नया रेडमी के50आई 5जी कंपनी के रेडमी नोट 11टी प्रो का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। फोन को तीन कलर वेरियंट में लाया जा सकता है।

रेडमी ने वीकेंड पर रेडमी के50i 5G के स्पेसिफिकेशन्स साझा किए थे। इसके मुताबिक, फोन की डिस्प्ले डॉल्बी विज़न टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। पहले ही पुष्टि हो चुकी है कि हैंडसेट में 67W Turbo Charge टेक्नोलॉजी मिलेगी। रेडमी ने हाल ही में पुषअटि की थी कि आने वाले रेडमी के50आई 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर मिलेगा। इससे पहले भी पता चला है कि रेडमी के50i 5G कंपनी के रेडमी नोट 11टी प्रो का रीब्रैंडेड वर्जन होगा।

Samsung Galaxy Tab A7 (2022)
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 (2022) को 10.4 इंच टीएफटी डिस्प्ले, Unisoc T618 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के इस टैबलेट में 7040mAh की बैटरी हो सकती है। फोन को ऐंड्रॉयड 11 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। गैलेक्सी टैब ए7 (2022) को 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। टिप्स्टर SnoopyTech (@snoopytech) के मुताबिक, सैमसंग के इस टैबलेट को 199 यूरो (करीब 16,200 रुपये में उपलब्ध कराया जा सकता है। फिलहाल भारत में डिवाइस को उपलब्ध कराए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

Samsung Galaxy A23 5G
सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी को US FCC (फेडरल कम्युनिकेशन्स कमीशन) की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। कंपनी इस फोन के तीन मॉडल लॉन्च कर सकती है। हैंडसेट में 25W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पहले ही एक कथित गीकबेंच लिस्टिंग से पता चले थे। गैलेक्सी ए23 5जी में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OneUI 4.1 स्किन हो सकती है। स्मार्टफोन को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर भी देखा गया था।