Infinix Note 12 5G सीरीज को इसी महीने लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने Infinix Note 12 Pro 4G मॉडल को पेश कर दिया है। नए 4G वेरियंट की डिजाइन नोट 12 5G सीरीज से अलग है। हैंडसेट को चीन की ई-कॉमर्स साइट Aliexpress पर लिस्ट कर दिया गया है। नए Infinix Note 12 Pro 4G वेरियंट का दाम $199.99 (करीब 15,990 रुपये) है।
Infinix Note 12 Pro Specifications
इनफिनिक्स नोट 12 प्रो में 6.7 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल, टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इनफिनिक्स नोट 12 प्रो मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इनफिनिक्स नोट 12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इनफिनिक्स नोट 12 प्रो को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 स्किन दी गई है। स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं।