Tech Layoffs 2025: टेक इंडस्ट्री में 2025 में बड़े स्तर पर छंटनी देखने को मिली है लेकिन अगर हम जुलाई महीने की बात करें तो कुछ प्रमुख टेक कंपनियों में छंटनी हुई हैं। इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जैसी प्रमुख कंपनियों ने या तो छंटनी की है या इस साल आगे भी बड़ी छंटनी का ऐलान किया है। आज हम आपको उन 5 प्रमुख टेक कंपनियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, आइए जानते हैं…

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने लगभग 12,261 नौकरियों में कटौती की योजना का ऐलान किया है, जो उसके ग्लोबल वर्कफोर्स का लगभग 2% है। हालांकि यह एक साल की योजना है।

TCS layoffs: टेंशन का माहौल! 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करेगी टाटा ग्रुप की कंपनी, यहां पढ़ें पूरी खबर

इंटेल (Intel)

सेमीकंडक्टर सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी इंटेल ने जुलाई महीने में कई छंटनी की घोषणाएं के साथ एक महत्वपूर्ण पुनर्गठन किया है। यह संकेत दिया गया है कि ओरेगन में लगभग 2,400 कर्मचारियों, कैलिफोर्निया (फॉल्सम और सांता क्लारा) में 1,935 नौकरियों और चैंडलर, एरिजोना में करीब 700 पदों की छंटनी की योजना है। कुल मिलाकर, जुलाई में इंटेल द्वारा अमेरिका में 5,000 कर्मचारियों की छंटनी का अनुमान है, जो 2025 में 15 फीसदी के बराबर है।

गूगल (Google)

जुलाई में गूगल टीवी और एंड्रॉइड टीवी सहित इसके स्मार्ट टीवी डिवीजन में कुछ कटौती हुई। कंपनी कथित तौर पर अपनी 300 सदस्यीय टीम में 25% की कटौती और 10% की फंडिंग में कटौती कर रही है। गूगल के मुताबिक, यह छंटनी ऑपरेशन्स को सुव्यवस्थित करने और AI प्रोजेक्ट्स के लिए संसाधनों को रीलोकेट करने के लिए की गई है।

E-Passport क्या है? कैसे कर सकते हैं ई-पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)

माइक्रोसॉफ्ट ने जुलाई में अपने ग्लोबल वर्कफोर्स से करीब 9,100 कर्मचारियों की छंटनी की। इसका प्रभाव खास तौर पर Xbox गेमिंग डिविजन, सेल्स और लीगल टीमों पर पड़ा। कंपनी ने पाकिस्तान से भी अपना कारोबार समेट लिया, हालांकि वह अपने मौजूदा ग्राहकों को सर्विसेज देती रही। ये छंटनी माइक्रोसॉफ्ट के चल रहे पुनर्गठन प्रयासों (Restructuring Efforts) और AI में उसके रणनीतिक निवेश का हिस्सा हैं।

इंडीड + ग्लासडोर (Indeed + Glassdoor)

जॉब सर्च प्लेटफॉर्म इंडीड और ग्लासडोर ने 11 जुलाई को अपने पुनर्गठन (Restructuring) प्रयासों के तहत 1,300 पदों पर छंटनी की योजना का ऐलान किया है।