Happy Teachers Day 2024 Wishes WhatsApp Status Video (शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): हर साल भारत में 5 सितंबर के दिन टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जाता है। देश के दूसरे राष्ट्रपति और महाने शिक्षाविद् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म इसी दिन हुआ था। 40 साल तक बच्चों को पढ़ाने वाले राधाकृष्णन से उनके छात्र बहुत प्यार करते थे और वह उनके बीच काफी लोकप्रिय थे। देशभर के स्कूलों में 5 सितंबर के दिन तरह-तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। इस दिन छात्र, शिष्य अपने टीचर्स व गुरुओं को उपहार देने के साथ ही शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। अब जबकि हर कार्यक्रम ऑनलाइन विशेज के बिना अधूरा है तो लोग अपने WhatsApp पर भी अपने टीचर्स के लिए स्टेटस लगाते हैं और मैसेज भेजकर उन्हें विश करते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर टीचर्स डे से जुड़े वीडियो स्टेटस शेयर कर सकते हैं।

Teachers Day 2024 Wishes WhatsApp Status Video

शिक्षक दिवस के इस दिन आप अगर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर वीडियो लगाना चाहते हैं तो तरीका बेहद आसान है। आप चाहें तो अपने फोन के कैमरे से शॉर्ट वीडियो शूट करके स्टेटस लगा सकते हैं। इसके अलावा, कई ऑनलाइन फोटो-वीडियो प्लेटफॉर्म भी हैं जिन पर उपलब्ध फ्री फोटो और वीडियो डाउनलोड करके अपने व्हाट्सऐप स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं। Pixelr, freepik और Pinterest जैसे कई प्लेटफॉर्म पर फ्री वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं।

Teachers Day 2024 WhatsApp Wishes

1.अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब
हम तो गुरुवर ने राह दिखाई है।

2.जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

3.गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

4.सही क्या है, गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है,
ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो
राहों को सरल बनाते हैं आप।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

5.तुमने सिखाया ऊंगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से …

6.खिदमत-ए-उस्ताद करते हैं…
अदब तालीम का जौहर है, जेवर है जवानी का,
वही शागिर्द हैं जो खिदमत-ए-उस्ताद करते हैं

Teachers Day 2024 Wishes WhatsApp Status Images