TCL ने अपना नया किफायती टैबलेट बाजार में लॉन्च कर दिया है। TCL Tab 10 5G को फास्ट कनेक्टिविटी और 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया गया है। टीसीएल के इस टैबलेट में लंबी बैटरी लाइफ, बड़ी फुल-एचडी डिस्प्ले मिलेगी। टीसीएल टैब 10 5जी एक किफायती टैबलेट है जो सैमसंग गैलेक्सी ए7 लाइट को टक्कर देगा। आपको बताते हैं नए टीसीएल टैब 10 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

TCL Tab 10 5G Specifications

टीसीएल टैब 10 5जी एक किफायती डिवाइस है। इसमें बड़ी स्क्रीन, लंबी बैटरी जैसे फीचर्स हैं। टैबलेट की डिस्प्ले को कंपनी के NXTVISION ग्रुप ने बनाया है। इस टैब में रियर पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस टैबलेट में फेस अनलॉक फीचर मिलता है यानी टैबलेट को फेस आइडेंटिफिकेशन के साथ लॉक व अनलॉक किया जा सकता है।

सिंगल चार्ज में घंटों तक चलेगा नया टैबलेट

टीसीएल टैब 10 5जी को लेकर दावा है कि बैटरी देर तक चलेगी। टैब को पावर देने के लिए 8000mAh की बैटरी दी गई है। तुलना करें, सैमसंग गैलेक्सी ए7 लाइट टैबलेट से तो इसमें 5100mAh की ही बैटरी है। कंपनी का कहना है कि किसी ट्रिप पर जाने के दौरान इस टैबलेट को बिना चार्जिंग के घंटों इस्तेमाल किया जा सकता है। यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। टीसीएल का यह टैबलेट मीडियाटेक Kompanio 800T प्रोसेसर के साथ आता है।

टीसीएल टैब 10 5जी T-Mobile नेटवर्क पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। टैब 10 5जी को 300 डॉलर में (करीब 24,000 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।