डीटीएस सर्विस प्रोवाइडर टाटा स्काई ने अपने Set-Top Box की कीमतों में कटौती की है। कंपनी की तरफ यह कटौती Tata Sky HD और SD set-top boxes दोनों पर की गई है। डीटीएच कंपनी का कहना है कि उसने यह कदम देशभर में अपनी पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया है।
कंपनी की तरफ कीमतों में की गई कटौती देशभर में लोकल डीलर के साथ ही रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगी। कंपनी ने अपनी कीमतों में संशोधन एयरटेल डिजिटल टीवी सेट-टॉप बॉक्स की तरफ से कीमतों में कटौती के बाद की गई है। टाटा स्काई ने इस महीने की शुरुआत में ही अपनी कंटेंट सर्विस के साथ अमेजन फायर स्टिक का स्पेशल एडिशन पेश किया था।
कीमतों में कटौती के बाद टाटा स्काई का HD Set-top box अब 1800 रुपये में मिलेगा। जबकि SD set-top box की नई कीमत 1600 रुपये होगी। ये कीमतें एयरटेल के डिजिटल टीवी सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों के बराबर ही हैं। एयरटेल की तरफ से HD Set-top box 1800 रुपये और SD set-top box 1650 रुपये में दिया जा रहा है।
वहीं डिश टीवी की तरफ से वर्तमान में प्रोमोशनल ऑफर चलाया जा रहा है। इसके तहत HD Set-top box सीमित अवधि के लिए 1690 रुपये में मिल रहा है।
कंटेट सर्विस पर जोरः इससे पहले टाटा स्काई की तरफ से कंटेंट सर्विस पर जोर दिया जा रहा है। कंपनी की तरफ से अमेजन फायरस्टिक के स्पेशल एडिशन के बाद नई डिजिटल कंटेट सर्विस Tata Sky Binge शुरू की थी। इस सर्विस को अमेजन फायर टीवी स्टिक- टाटा स्काई एडिशन के जरिये प्राप्त किया जा सकता है।
कंपनी पहले ही ईरोज नाउ, हॉटस्टार, हंगामा प्ले और सन नेक्स्ट कीतरफ से डिजिटल कंटेंट सर्विस ऑफर की जा रही है। टाटा स्काई के सबस्क्राइबर्स Tata Sky Binge के जरिये टाटा स्काई की वीओडी लाइब्रेरी से 5000 टाइटल्स हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा 249 रुपये में तीन महीने के लिए अमेजन प्राइम की सर्विस भी ली जा सकती है।

