स्मार्टफोन आज के दौर में बेसिक नीड हो गया है। इसके बिना शायद ही इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में किसी काम के पूरा होने की कल्पना की जाए. जिसके चलते ज्यादातर लोग जल्दी-जल्दी हाईटेक स्मार्टफोन तेजी से बदलते हैं। लेकिन कई बार स्मार्टफोन बदलते वक्त बहुत से लोग छोटी-मोटी गलती कर देते हैं। जिसका खामियाजा यूजर्स को तकड़ा नुकसान उठा कर अदा करना पड़ता है। इसीलिए हम आपको इस खबर में नया स्मार्टफोन यूज करते वक्त फॉलो करने वाली कुछ जरूरी बात बताने जा रहे हैं। जो कि, आपको संभावित नुकसान से तो बचाएंगी साथ में आपको नए स्मार्टफोन के साथ फ्रेंडली भी कर देंगी। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में….

पुराने स्मार्टफोन के डाटा को करें सेव – जब भी पुराने स्मार्टफोन से नए स्मार्टफोन पर स्विच करें। तो जरूरी है कि, आप अपने पुराने फोन को डाटा का बैकअप गूगल पर जरूर लें। जिससे नए फोन में Gmail के जरिए एक्सिस करने पर आपको पूरा डाटा अपने आप डाउनलोड हो जाएगा। जिसमें फोन नंबर, फोटो और वीडियो आसानी से अपने आप ट्रांसफर हो जाएंगे। इसके अलावा भी कई जरूरी बात है जो आपको जानान चाहिए।

नए स्मार्टफोन में सबसे पहले डाउनलोड करें ये ऐप – अगर आपने अभी-अभी नया स्मार्टफोन खरीदा है। तो सबसे पहले इसमें Find My Device ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।  क्योंकि अगर आपका नया स्मार्टफोन गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है। तो आप अपने स्मार्टफोन को इस ऐप की मदद से आसानी से तलाश कर सकते हैं।

नए स्मार्टफोन को IMEI नंबर जरूर करें सेव- जब भी आप नया स्मार्टफोन खरीदें सबसे पहले उसके IMEI नंबर का स्क्रीन शॉट लेकर गूगल क्लाउड पर सेव जरूर कर दें। इससे आपको सबसे बड़ा फायदा फोन के चोरी होने पर होता है। इसी IMEI नंबर की मदद से आप पुलिस थाने में FIR दर्ज कराते हैं और पुलिस भी इसी की मदद से आपका स्मार्टफोन ट्रैक करती हैं।

नए सिक्योरिटी फीचर्स जरूर करें अपडेट- अक्सर लोग नया स्मार्टफोन खरीदते समय सोचते हैं कि, सिक्योरिटी फीचर्स अपडेट करने से क्या फायदा होगा क्योंकि उन्होंने हाल ही में नया स्मार्टफोन खरीदा हैं। लेकिन आप भूलकर भी ये गलती ना करें। क्योंकि ज्यादातर कंपनी समय-समय पर स्मार्टफोन को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए अपडेट देती है। जिनकी मदद से ही आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहता है।