इंडियन कंज्यूमर स्मार्ट वियरेबल कंपनी SWOTT ने देश में अपने नए TWS लॉन्च कर दिए हैं। SWOTT AirLIT 004 TWS Earbuds कंपनी के नए ईयरबड्स हैं जिन्हें किफायती दाम में लॉन्च किया गया है। बता दें कि नए ईयरबड्स, महीनों पहले लॉन्च हुए SWOTT AirLit 005 के बाद उपलब्ध कराए गए हैं।

नए एयरलिट 004 TWS ईयरबड्स को खासतौर पर बजट रेंज वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि हर दिन इस्तेमाल के दौरान इन TWS से शानदार साउंड क्वॉलिटी मिलेगी। इसके साथ ही इन ईयरबड्स के सुविधाजनक होने का दावा भी कमपनी ने किया है।

नए स्वॉट ईयरबड्स इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान भी पहनने में सुविधाजनक रहते हैं। डिवाइस में 10mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं जिससे डिवाइस में हाई-क्वॉलिटी ऑडियो मिलता है। SWOTT AirLit 004 में सिलिकॉन टिप्स मिलते हैं। इसके साथ ही ये ईयरबड्स IPX4 रेटिंग ऑफर करते हैं यानी पसीने और धूल से इन्हें नुकसान नहीं पहुंचेगा।

SWOTT AirLIT 004 TWS Earbuds

SWOTT AirLIT 004 TWS में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। डिवाइस को ऑपरेट करने के लिए इसमें टच कंट्रोल मिलता है। स्वॉट के इन ईयरबड्स में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में ये ईयरबड्स 4 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करेंगे। वहीं चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी है जो 20 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है। AirLit 004 में वॉइस असिस्टेंट फीचर भी है। स्वॉट के मुताबिक, डिवाइस एक घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है।

SWOTT AirLIT 004 TWS Price

SWOTT AirLIT 004 ईयरबड्स लॉन्च ऑफर के तहत 1099 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ये ईयरबड्स ब्लैक कलर में आते हैं। इन ईयरबड्स को swottlifestyle.com, ऐमजॉन इंडिया और दूसरे बड़ी ऑफलाइ रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।