Surya Grahan (Solar Eclipse) 2024 Date and Time in India: 8 अप्रैल 2024 को साल का पहला सूर्य ग्रहण था। यह पूर्ण सूर्यग्रहण (Total Solar Eclipse) नॉर्थ अमेरिका समेत दुनिया के कई हिस्सो में दिखाई दिया था। लेकिन भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई दिया था। अब साल के दूसरे ग्रहण को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं और वैज्ञानिकों को अगले वलयाकार सूर्य ग्रहण का इंतजार है। आज हम आपको बताएंगे कि साल का दूसरा सूर्यग्रहण कब लगेगा। जानें अगले सूर्यग्रहण का दिन, तारीख और समय…
Solar Eclipse 2024 Date and Time: सूर्यग्रहण की तारीख और समय
अगला सूर्यग्रहण वलयाकार होगा और यह 2 अक्टूबर 2024 को लगेगा। जी हां, इसी दिन आसमान में ग्रहण का अद्भुत नजारा दिखाई देगा जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाएगा।
Jio ने चुपचाप लॉन्च कर दिए 3 नए रिचार्ज प्लान, सिर्फ 51 रुपये से शुरुआत, अनलिमिटेड 5G डेटा
2 अक्टूबर को लगने वाला सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगा और मध्य रात्रि 3 बजकर 17 मिनट तक चलेगा। इस ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे और 4 मिनट की होगी।
अक्टूबर में लगने वाला वलयाकार सूर्यग्रहण इस साल का आखिरी होगा। जैसा कि हमने बताया जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है और सूरज की रोशनी पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती और अंधेरा छा जाता है तो इस खगोलीय घटना को सूर्यग्रहण कहा जाता है।
आपको बता दें कि वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annual Solar Eclipse) के समय सूर्य के Ring of Fire (आग का छल्ला) की तरह नजर आता है। हालांकि, सिर्फ अर्जेंटीना और चिली समेत ईस्टर आइलैंड में ही पूरा ‘रिंग ऑफ फायर’ दिखाई देगा।
गौर करने वाली बात है कि 8 अप्रैल 2024 से पहले 28 अक्टूबर 2023 को ब्रिटेन और यूरोप समेत मिडिल ईस्ट, अफ्रीका व एशिया में आंशिक सूर्यग्रहण लगा था।
साल का दूसरा सूर्यग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा। यह ग्रहण अमेरिका के उत्तरी भागों, प्रशांत महासागर,अटलांटिक, आर्कटिक, चिली, पेरू, अंटार्कटिका, अर्जेंटीना, होनोलूलू, उरुग्वे, ब्यूनस आयर्स, फ्रेंट पॉलिनेशिया महासागर, बेका आइलैंड, उत्तरी अमेरिका के दक्षिणी भाग फिजी, न्यू चिली, पेरू, मेक्सिको और ब्राजील में दिखाई देगा।