छठ महापर्व के पवित्र अवसर पर आज (27 अक्टूबर 2025) संध्या अर्घ्य का महत्व सबसे अधिक है। इस दिन डूबते सूरज को अर्घ्य अर्पित कर भक्त अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। अगर आप बिहार, झारखंड, दिल्ली या उत्तर प्रदेश में हैं और जानना चाहते हैं कि आज आपके शहर में सूरज किस समय डूबेगा तो आप ऑनलाइन आसानी से सूर्यास्त और संध्या अर्घ्य का सटीक समय देख सकते हैं। यहां जानिए कैसे कुछ ही क्लिक में आप अपने इलाके का छठ पूजा टाइम चेक कर सकते हैं। पढ़ें हर अपडेट लाइव…
छठ पूजा पटना की वेबसाइट पर चेक करें संध्या अर्घ्य का टाइम
http://www.chhathpujapatna.in पर जाकर भी आप पटना में सूर्यास्त का समय पता कर सकते हैं।
Sunset का समय बताने वाले ऐप्स
आप अपने मोबाइल पर किसी भी मौसम ऐप या Time and Date जैसी वेबसाइट पर अपने शहर का नाम डालकर सूर्यास्त का सटीक समय देख सकते हैं।
Sandhya Surya Arghya Time Today LIVE: पंचांग वेबसाइट पर चेक करें संध्या अर्घ्य टाइम
पंचांग वेबसाइट्स (Panchang Websites): किसी भी विश्वसनीय पंचांग वेबसाइट पर जाकर अपने शहर का चयन करें और आज (27 अक्टूबर) का सूर्यास्त समय देखें।
Google Search के जरिए कैसे पता करें संध्या अर्घ्य का समय
संध्या अर्घ्य का समय आपके शहर के सूर्यास्त (Sunset) का समय होता है। आप इसे आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:
Google Search: अपने शहर का नाम और "Sunset Time Today" (या हिंदी में "सूर्यास्त का समय आज") लिखकर Google पर खोजें। उदाहरण के लिए, "पटना सूर्यास्त का समय आज"।
Sandhya Surya Arghya Time Today LIVE: ऑनलाइन ऐसे चेक करें सूरज डूबने का समय
आप अपने शहर में सूरज डूबने का समय Google Search, IMD वेबसाइट या Sunrise and Sunset Times ऐप से देख सकते हैं।
संध्या अर्घ्य का टाइम ऑनलाइन कैसे चेक करें
अपने फोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में Google पर 'Sunset time today + अपने शहर का नाम' टाइप करें।
(उदाहरण: 'Sunset time today Patna' या 'Sunset time today Delhi')
स्क्रीन पर तुरंत आज के सूर्यास्त का सटीक समय दिख जाएगा।

