Sony Xperia 10 V Launched: सोनी ने गुरुवार को यूरोप में अपना नया स्मार्टफोन Sony Xperia 10 V लॉन्च कर दिया। लेटेस्ट सोनी फोन Sony Xperia 10 IV का अपग्रेड वेरियंट है जिसे मई 2022 में रिलीज किया गया था। नए सोनी एक्सपीरिया 10 V को 5000mAh बैटरी, फ्रंट स्टीरियो स्पीकर्स, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और OLED डिस्प्ले पैनल जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। जानें नए सोनी स्मार्टफोन (Sony Smartphone) की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Sony Xperia 10 V Price
लेटेस्ट एक्सपीरिया 10 V स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 449 यूरो (करीब 40,300 रुपये) है। हैंडसेट को ब्लैक, लैवेंडर, सेज ग्रीन और व्हाइट कलर में लिया जा सकता है।
सोनी का यह फोन जून 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
Sony Xperia 10 V Specifications
सोनी एक्सपीरिया 10 V में 6.1 इंच फुलएचडी+ (2520 x 1080 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus दिया गया है।
Sony Xperia 10 V को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन ड्यूल-नैनो सिम सपोर्ट करता है और इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। फोन वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, Google Cast और स्मार्ट कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। हैंडसेट का वज़न करीब 159 ग्राम और डाइमेंशन 155mm x 68mm x 8.3mm है।
सोनी के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। Xperia 10 V स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है और फोन में IP65/68 रेटिंग दी गई है। कैमरे की बात करें तो सोनी एक्सपीरिया 10 V में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी व दो 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के होल-पंच कटआउट में मौजूद है।