सोनी ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन Sony Xperia 1 IV लॉन्च कर दिया। नया सोनी स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए एक्सपीरिया 1 III का अपग्रेडेड वेरियंट है। सोनी एक्सपीरिया 1 IV में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिए गए हैं। इसमें 4K 120 हर्ट्ज़ ओलेड डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और क्वाड कैमरा सेटअप है। इसके अलावा कंपनी ने मिड-रेंज वाला Xperia 10 IV भी पेश किया है जिसकी कीमत 38 हजार रुपये के आसपास है।

Sony Xperia 1 IV Price
सोनी एक्सपीरिया 1 IV की कीमत 1,599 डॉलर (करीब 1,23,500 रुपये) है। फोन के लिए बुधवार रात 8.30 बजे प्री-बुकिंग अमरीका में शुरू होगी और इसकी शिपिंग सितंबर के आसपास शुरू होगी।

Sony Xperia 1 IV Specifications
सोनी एक्सपीरिया 1 IV में 6.5 इंच 4K एचडीआर ओलेड पैनल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन स्टॉक ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है।

सोनी के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपॉर्ट करता है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट रीडर और IP68 वाटर व डस्ट रेजिस्टेंट के साथ आता है।

Sony Xperia 1 IV में रियर पर 12 मेगापिक्सल सेंसर है जो ज़ाइस ब्रैंडिंग के साथ आता है। रियर कैमरे पर 12 मेगापिक्सल के तीन सेंसर हैं जो प्राइमरी,टेलिफोटो और अल्ट्रावाइड हैं। इनके साथ एक 3D टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर भी दिया गया है। तीनों सेंसर ड्यूल पिक्सल PDAF सपॉर्ट करते हैं। कैमरे से 4K 120fps विडियो और HDR विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। हैंडसेट में आगे की तरफ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

एक्सपीरिया 1 IV में 3.5 एमएम ऑडियो जैक स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी एटमस, Hi-Res ऑडियो और 360 रियलिटी ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।

Sony Xperia 10 IV price
सोनी एक्सीपीरिया 10 IV की कीमत 499 डॉलर (करीब 38,500 रुपये) है। यह 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है। इस फोन की सेल 2022 की तीसरी तिमाही से साउथ-ईस्ट एशिया के चुनिंदा देशों में शुरू होगी। फोन को ब्लैक, लैवेंडर, मिंट और वाइट कलर में लाया जाएगा।

Sony Xperia 10 IV Specifications
सोनी एक्सपीरिया 10 IV में 6.इंच फुलएचडी+ ओलेड डिस्प्ले हैं। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो Sony Xperia 10 IV में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। सोनी के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी है। कनेक्टिविटी के लिए Sony Xperia 10 IV में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक हैं। फोन में वाई-फाई एनएफसी और ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है।