Sony Bravia X70L Series Launched in india: सोनी ने भारत में अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है। नई Sony Bravia X70L सीरीज के टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले दी गई है। X70L टीवी सीरीज में कंपनी ने 43 इंच व 50 इंच स्क्रीन साइज़ वाले टीवी उपलब्ध कराए हैं। इन टीवी को Google TV, Apple AirPlay, Apple HomeKit और वॉइस कंट्रोल वाले रिमोट के साथ लॉन्च किया गया है।
सोनी ब्राविया एक्स70एल सीरीज के नए टीवी में पतले बेज़ल दिए गए हैं ताकि यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिल सके। टीवी के साथ एक छोटा सा रिमोट मिलता है जिसमें Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv और YouTube के लिए अलग बटन मिलते हैं। इन बटन के साथ यूजर्स सिर्फ एक क्लिक के साथ अपनी पसंदीदा स्ट्रीमिंग सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।
Sony Bravia X70L Series Smart TV Features
सोनी का कहना है कि नए टीवी में X1 प्रोसेसर दिया गया है। यह टीवी नॉइज़ कम करने के लिए एडवांस्ड एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करते हैं। टीवी में दिए गए Reality Pro फीचर के साथ 2K और फुलएचडी में फिल्माए गए विजुअल भी 4K रेजॉलूशन में देखे जा सकते हैं। Motionflow XR टेक्नोलॉजी स्मूदर प्लेबैक वाला फील देने के लिए ओरिजिनल फ्रेम के बीच में अतिरिक्त फ्रेम क्रिएट करके इनसर्ट कर देती है।
Sony Bravia X70L series में 20W ट्विन ‘open-baffle’ स्पीकर्स दिए गए हैं जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी के मुताबिक, ‘टीवी की क्लियर फेज़ टेक्नोलॉजी स्पीकर में कोई भी खामी पाने पर उसे एनालाइज़ कर, ठीक करने के लिए एक कंप्यूटर मॉडल का इस्तेमाल करती है।’
43 इंच स्क्रीन वाले सोनी ब्राविया KD-43X70L को देश में 59,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 50 इंच Sony KD-50X70L टीवी का दाम 74,900 रुपये है। इन दोनों टीवी को देशभर के सभी सोनी सेंटर, बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ई-कॉमर्स पोर्टर से खरीदा जा सकता है।