दुनिया के सबसे बड़े और मशहूर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म माने जाने वाले फेसबुक ने एक नया टूल लॉन्च कर दिया है। यह टाइम मैनेजमेंट टूल के नाम से जाना जा रहा है, जो कि फेसबुक की मोबाइल ऐप्लीकेशन पर अधिक समय बिताने वाले यूजर्स को अलर्ट भेजेगा। टूल इसके साथ ही उन्हें यह भी दर्शाएगा कि वह कितनी देर प्लैटफॉर्म पर टिके रहते हैं। हालांकि, यूजर्स इस टूल के जरिए केवल पिछले सात दिनों में फेसबुक मोबाइल ऐप पर बिताए गए समय से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेंगे। ये डेटा यूजर्स को ऐप्लीकेशन के मीन्यू में ‘सेटिंग्स एंड प्राइवेसी’ के भीतर ‘योर टाइम ऑन फेसबुक’ (Your Time on Facebook) में मिलेगा।

यूजर्स इस टूल के तहत दिन के हिसाब से रिमाइंडर भी लगा सकेंगे, जिसके उनके द्वारा तय किए गए सयम के बाद फेसबुक की ओर से अलर्ट नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। उदाहरण के तौर पर अगर कोई यूजर आधे घंटे से ज्यादा फेसबुक पर नहीं बिताना चाहता है, तो वह इसे सेटिंग्स में जाकर अपनी टाइम लिमिट के तौर पर सेट कर दे। फेसबुक इस्तेमाल करते हुए जब भी आप इस समय सीमा को लांघेंगे तो फेसबुक आपको अलर्ट नोटिफिकेशन भेज कर सतर्क करेगा। हालांकि, यह टाइम लिमिट कभी भी यूजर द्वारा बदली जा सकती है।

ऐसे यूज करें यह टूलः

– सबसे पहले आईट्यून (आईफोन) से या गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड) से फेसबुक ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें।

– अब स्मार्टफोन पर फेसबुक ऐप खोल लीजिए।

– आगे आपको नीचे दाहिनी ओर दिए हुए मीन्यू बटन को क्लिक करना होगा।

– फिर थोड़ा सा नीचे जाकर ‘सेटिंग्स एंड प्राइवेसी’ के विकल्प पर टैप करें।

– अब आपके सामने ‘योर टाइम ऑन फेसबुक’ लिखा आएगा, जहां से आप जान सकते हैं कि आप कितना वक्त फेसबुक पर बिताते हैं।

फेसबुक ने इसके अलावा कई न्यूजफीड्स के बीच प्रेफरेंस चुनने के लिए शॉर्टकर्ट भी शुरू किया है। यूजर्स इसके जरिए अपने दोस्तों के पोस्ट्स को प्राथमिकतानुसार सेट कर पाएंगे। लोग इसमें इसके अलावा दोस्तों को बगैर अनफ्रेंड किए हुए उन्हें अनफॉलो भी कर सकेंगे, जिससे उन्हें उन लोगों (जिन्हें अनफॉलो किया हो) के पोस्ट बार-बार न दिखें। बता दें कि हाल ही में इस तरह की सेवा इंस्टाग्राम पर भी शुरू की गई थी।