साल 2022 के जनवरी माह में कई स्मार्टफोन में लॉन्च हुए, जिसने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। इसके साथ ही फरवरी में लॉन्च किए जाने वाले कुछ स्मार्टफोन के नाम भी सामने आए हैं। इस महीने में कई धांसू फोन शानदार फीचर्स के साथ दस्तक दे रहे हैं। Samsung ने इस महीने अपने फ्लैगशिप सीरीज के फोन Samsung Galaxy S22 की लॉचिंग कंफर्म कर दी है। इसके साथ ही Oppo Reno 7 सीरीज, iQOO 9 सीरीज, OnePlus Nord 2 CE सीरीज और Realme 9 सीरीज के फोन लॉन्च हो सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस 22 सीरीज के फोन
सैंमसंग गैलेक्सी के इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Samsung Galaxy S22 Ultra 9 फरवरी को लॉन्च होगा। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के CEO Dr. TM Roh ने बताया कि नई गैलेक्सी S-सीरीज में Noteworthy फ्लैगशिप डिवाइस होगा। इसमें नोट सीरीज के फीचर्स सैमसंग दे सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा 87,999 रुपये के साथ लॉन्च होगा। इसमें एस पेन सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 6.8 इंच (17.27 सेमी) का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 108+12+10+10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा और 5000 एमएएच की बैट्री होगी।
रियलमी 9 प्रो और रियलमी 9 प्रो प्लस
इस स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी रियलमी 9 प्रो और 9 प्रो प्लस को 15 फरवरी तक ला सकती है। दोनों 5 जी सपोर्ट के साथ आएंगे और इनकी कीमत 15 हजार रुपये से अधिक हो सकती है। बता दें कि रियलमी 9i को जनवरी में लॉन्च किया गया है।
Vivo X80 सीरीज
वीवो इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Vivo X80 और Vivo X80 Pro को फरवरी में लॉन्च कर सकती है। Vivo X80 में Dimensity 8000 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा प्रो वेरियंट में 9,000 चिपसेट मिल सकता है।
वनप्लस Nord CE 2
ब्रांड इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन को Nord CE को कंपनी 11 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। हालाकि यह अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस हैंडसेट में Dimensity 900 प्रोसेसर और 64MP कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा वनप्लस 10 प्रो को 54,590 रुपये में 6.7 इंच (17.02 सेमी) के डिस्प्ले व 48एमपी + 50एमपी + 8एमपी और 5000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
ओप्पो रेनो 7 सीरीज
इस सीरीज के फोन को चीन में जनवरी में लॉन्च किया गया है और कंपनी इस सीरीज को फरवरी में लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन 4 फरवरी को भारत में दस्तक देगी। इसमें दो वेरियंट के फोन ओप्पो रेनो 7 और ओप्पो रेनो 7 प्रो है। ओप्पो रेनो वेरियंट वाले फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि प्रो वेरिएंट में 50MP का Sony IMX766 रियर सेंसर मिलेगा।
iQOO 9 सीरीज
ब्रांड iQOO 9 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है और जल्द ही यह स्मार्टफोन सीरीज भारत में भी लॉन्च हो सकती है। इसे फरवरी में ही दो स्मार्टफोन iQOO 9 और iQOO 9 Pro लॉन्च होंगे। iQOO 9 स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है।