5 things to remember while Buying a smartphone: साल 2022 खत्म होने वाला है और 2023 बस दस्तक देने ही वाला है। नए साल और क्रिसमस के इस मौके पर देशभर में ऑफलाइन व ऑनलाइन रिटेल प्लैटफॉर्म पर सेल और डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप भी अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो यह शायद बेस्ट टाइम है। लेकिन किसी नए फोन को खरीदते समय कीमत के अलावा कई और फीचर्स भी मायने रखते हैं और अलग-अलग इंसान के लिए ये प्राथमिकताएं अलग-अलग होती हैं। हम आपको बता रहे हैं उन 5 बातों के बारे में जो नया मोबाइल खरीदने से पहले आपको ध्यान देनी चाहिए।
Smartphone Buying Guide:
बैटरी और चार्जिंग स्पीड
कैमरा
स्क्रीन और रिफ्रेश रेट
सॉफ्टवेयर अपडेट
स्टोरेज
बैटरी और चार्जिंग स्पीड (Battery and Charging Speed)
आमतौर पर कोई भी स्मार्टफोन खरीदते समय मैं जिस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखती हूं, वह है बैटरी। जी हां, आज जबकि स्मार्टफोन हमारी जिंदगी के सबसे अहम टूल में से एक बन चुका है तो बैटरी खत्म होने का रिस्क नहीं लिया जा सकता है। 4000mAh बैटरी से कम क्षमता वाले फोन खरीदना बेकार है। इसलिए मेरी सलाह है कि कम से कम 4500mAh या 5000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन ही खरीदें। अगर आप लंबी बैटरी लाइफ वाले फोन चाहते हैं तो आपको बाजार में 6000mAh, 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन भी मिल जाएंगे।
इसके अलावा, डिवाइस को फटाफट चार्ज करने के लिए जरूरी है फास्ट चार्जिंग स्पीड का फोन में सपोर्ट मिलना। अगर फोन डिस्चार्ज है तो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह जल्दी चार्ज होता है और हमें इसके चार्ज होने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता।
कैमरा (Camera)
मुझे बहुत ज्यादा फोटोग्राफी का शौक नहीं है और मैं अलग-अलग जगह पर भी ज्यादा फोटो नहीं लेती। लेकिन फिर भी एक ऐसा स्मार्टफोन हमेशा चाहती हूं, जिससे जरूरत पड़ने पर हाई-क्वॉलिटी तस्वीरें ली जा सकें। यानी फोन खरीदने से पहले कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का पता जरूर कर लें।
नया मोबाइल लेन से पहले मैं आमतौर पर बढ़िया प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेंसर के बारे में पता करती हूं। फोन में ये सेंसर बढ़िया रेजॉलूशन और फोकल अपर्चर के साथ आते हैं।
और जबकि मैं सेल्फी लेने की शौकीन हूं, इसलिए फोन लेने से पहले शानदार फ्रंट कैमरा भी मेरी प्रायॉरिटी लिस्ट में शामिल रहता है। आजकल बाजार में लॉन्च हो रहे अधिकतर मिड-रेंज फोन भी बढ़िया फ्रंट कैमरे के साथ आ रहे हैं।
स्क्रीन और रिफ्रेश रेट (Screen and Refresh Rate)
ध्यान रहे कि डिस्प्ले फोन के सबसे जरूरी फीचर में से एक है। ब्राइट डिस्प्ले और कलर्स के साथ ही आप फोन में बढ़िया मल्टीमीडिया अनुभव ले सकते हैं। इसलिए मैं निजी तौर पर अपने फोन में बढ़िया स्क्रीन वाले उन फोन को तवज्जो देती हूं जिनमें 90 से 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिले।
आजकल बाजार में अधिकतर मिड-रेंज फोन में 90 से 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिल रही है। बढ़िया फुलएचडी+ AMOLED पैनल के साथ स्मार्टफोन बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देता है। इसलिए स्मार्टफोन ले रहे हैं तो 60 हर्ट्ज़ या एचडी डिस्प्ले वाला फोन ना लेकर हाई-रिफ्रेश रेट पर ध्यान दें।
सॉफ्टवेयर अपडेट (Software Updates)
फोन खरीदने से पहले मैं हमेशा यह पता करती हूं कि डिवाइस को कितने सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे। सैमसंग, नोकिया, गूगल वनप्लस, मोटोरोला उन चुनिंदा स्मार्टफोन निर्माताओं में से हैं जो फोन में लंबे वक्त के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट देते हैं।
Samsung 5 साल तक सिस्टम और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देती है। जबकि Google के फोन में 4 साल के लिए सिस्टम अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलने का वादा किया जाता है। वनप्लस ने भी हाल ही में अपने स्मार्टफोन में 4 साल तक सिस्टम अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। वहीं रियलमी, शाओमी, वीवो आदि कंपनियां दो साल तक सिस्टम अपडेट की गारंटी देती हैं।
ज्यादा सिस्टम अपडेट के साथ डिवाइस की लाइफ ज्यादा रहती है और नए फीचर्स भी मिलते रहते हैं। इसलिए लंबे समय के लिए फोन में अपडेट मिलने से परफॉर्मेंस भी लो नहीं होती। इसलिए फोन खरीदने से पहले सॉफ्टवेयर अपडेट से जुड़ी जानकारी भी जरूर लें।
स्टोरेज (Storage)
स्मार्टफोन में आजकल हाई-रेजॉलूशन और क्वॉलिटी वाले कैमरे दिए जा रहे हैं, जिनके चलते फोटो और वीडियो भी हाई-क्वॉलिटी में क्लिक होती हैं। यही वजह है कि इन्हें सेव करने के लिए ज्यादा स्टोरेज की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा ऐप्स और गेम्स भी ज्यादा स्टोरेज की खपत करते हैं। इसलिए मेरी सलाह है कि स्मार्टफोन खरीदते वक्त कम से कम 128GB ऑप्शन लें। बेहतर होगा कि स्टोरेज की टेंशन ना हो और अगर आपके पसंदीदा फोन में 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिले तो उसे ही खरीदें।