Smartphone Blasts in India: हाल ही में केरल में स्मार्टफोन फटने से 8 साल की बच्ची आदित्यश्री ने अपनी जिंदगी खो दी थी। अब Xiaomi ने इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी किया है। शाओमी इंडिया का कहना है, ‘शाओमी इंडिया में हमारे लिए कस्टमर सेफ्टी सबसे ज्यादा जरूरी है और इस तरह के मामले को हम बेहद गंभीरता से लेते हैं। हम इस मुश्किल भरे वक्त में परिवार के साथ हैं और हम उन्हें हर संभव मदद करेंगे। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। हम हादसे के असल कारणों के जानने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे। और उन्हें हर जरूरी मदद करेंगे।’
आपको बता दें कि 8 साल की आदित्यश्री की उस समय मौत हो गई थी जब वह फोन पर वीडियो देख रही थी। यह घटना 24 अप्रैल (2023) को केरल के त्रिस्सूर में रात 10.30 बजे हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो स्मार्टफोन बच्ची के हाथ में था, वह शाओमी का Redmi Note 5 Pro है। फोरेसिंक एक्सपर्ट के मुताबिक, घटना के समय फोन चार्ज नहीं हो रहा था। हालांकि, शाओमी का कहना है कि कुछ रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि फोन रेडमी का है जबकि अभी तक यह पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची लंबे समय से फोन में वीडियो देख रही थी और ओवरहीट होने के चलते फोन में ब्लास्ट हो गया। और यह ब्लास्ट छोटी सी बच्ची के लिए घातक साबित हुआ।
फोरेंसिक टीम ने शुरुआती जांच के परिणाम, स्थानीय पुलिस के साथ साझा कर दिए हैं और ज्यादा एग्जामिनेशन के लिए घटनास्थल से मिली चीजों की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, ब्लास्ट के चलते आदित्यश्री के चेहरे पर काफी चोटें आईं और दांये हाथ की उंगलियों व हथेलियों को भी गंभीर चोट पहुंची।
आदित्यश्री के पिता अशोक कुमार का कहना है कि जब यह घटना हुई, उस समय उनकी बेटी अपनी दादी के साथ घर पर थी। जानकारी के मुताबिक, दादी ने पुलिस को बताया है कि बच्ची कंबल ओढ़कर मोबाइल फोन में गेम खेल रही थी। और वह किचन में खाना लेने गई थीं। वापस लौटने पर उन्होंने जोर से धमाके की आवाज सुनी और देखा कि उनकी पोती खून से लथपथ पड़ी है। हालांकि, ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह ब्लास्ट फोन में काफी देर तक वीडियो देखने के चलते हुआ।