Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Whatsapp Wishes Images, Stickers, Status: आज यानी 5 सितंबर 2024 को देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर छात्र अपने शिक्षकों, गुरुओं को शुभकामनाएं देने के साथ ही उपहार भी देते हैं। शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे के मौके पर स्कूलों व कॉलेजों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। हर कोई चाहता है कि उसका बधाई संदेश बाकियों से अलग हो। आज हम आपको व्हाट्सऐप (WhatsApp) परे शेयर किए जा सकने वाले कुछ खास मैसेज, इमेजेज, स्टिकर्स और कोट्स व इमेजेज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप ऑनलाइन शेयर कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Teachers Day 2024 Wishes Stickers

आप व्हाट्सऐप पर मजेदार तरीके से स्टिकर्स के जरिए शिक्षक दिवस शुभकामनाएं दे सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे व्हाट्सऐप पर Teachers Day stickers डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Teachers Day 2024 WhatsApp Status Video: शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, ऐसे भेजें

स्टेप 1: सबसे पहले Google Play Stoe या Apple App Store पर जाएं और फिर सर्च बार में Teachers day sticker लिखकर सर्च करें। इन ऐप्स में आपको कई अलग-अलग तरह के Teachers Day थीम वाले स्टिकर पैक मिल जाएंगे।

स्टेप 2: ऐप इंस्टॉल करने के बाद, इसे ओपन करें। अब यहां आपको कई Teachers Day स्टिकर पैक मिल जाएंगे।

स्टेप 3: अब उस स्टिकर पैक को सिलेक्ट करें जिसे आप यूज करना चाहते हैं और फिर Add to WhatsApp पर टैप करें। इसके बाद ये स्टिकर्स आपके व्हाट्सऐप अकाउंट में इंटिग्रेट हो जाएंगे।

स्टेप 4: अब किसी भी व्हाट्सऐप चैट में जाएं, इमोजी आइकन पर टैप करें और फिर स्टिकर टैब में जाएं। यहां आपको अब नए ऐड होने वाले Teachers Day stickers मिल जाएंगे।

Happy Teachers Day 2024 Wishes

1.दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया अपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2.जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों सो कभी न डरना
मुसीबतों का करना डर कर सामना
और सदा नए पथ पर है चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हो
इसलिए शिक्षक कहलाते हो!
सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि अभिनंदन

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
Happy Shishak Divas

  1. We wish all the teachers who enlighten young minds every day. We salute everyone who has been a part of building the future of our nation? Happy Teacher’s Day!

Happy Teachers Day 2024 Wishes Images

Shikshak Diwas ki hardik shubhkamnaye
Shikshak Diwas ki hardik shubhkamnaye sticker
Teachers Day whatsapp sticker
Shikshak Diwas ki hardik shubhkamnaye 2024