अच्छे स्मार्टफोन को खरीदने के लिए हम अक्सर ऑफर, सेल या फिर किसी डिस्काउंट का इंतजार करते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डिस्काउंट या कैशबैक के साथ नहीं बल्कि सेकेंड हैंड मार्केट ऐप OLX पर ब्रांड न्यू की तुलना में कम कीमत में मिल रहे हैं।

सेकेंड हैंड मार्केट एप OLX पर तीन रियर कैमरे वाला आईफोन 12 प्रो, आईफोन 6, रेडमी 9 प्राइम, सैमसंग एस 10 प्लस और सैमसंग एस 20 प्लस स्मार्टफोन मौजूद हैं। आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स के बारे में।

second hand iphone 12 pro max

OLX पर आईफोन 12 प्रो मैक्स गोल्ड के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 98000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है और सामने की तरफ सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये चारों की कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के हैं। जबकि ब्रांड न्यू की कीमत अमेजन पर 1,16,900 रुपये है। इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन ए4 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है।

Mi 10 5G price

Mi 10 5G फोन भी OLX पर लिस्टेड हैं और इसकी कीमत 36000 रुपये रखी है, जबकि ब्रांड न्यू की कीमत 49,999 रुपये है। यह एक कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन है। इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फोन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल 2.0 वैपोर चैंबर है।

Redmi 9 prime

Redmi 9 prime स्मार्टफोन OLX पर लिस्टेड है और इसकी कीमत 8500 रुपये है। ब्रांड न्यू की कीमत 11999 रुपये है। इसमें 4 जीबी रैम मिलती है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी 80 प्रोसेसर और 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आता है।

Samsung S20 plus

सैमसंग का यह फोन बीते साल लॉन्च किया गया था और यह एक फ्लैगशिप फोन है। ओएलएक्स पर यह फोन 45000 रुपये में लिस्टेड है। रिलायंस डिजिटल पर ब्रांड न्यू की कीमत कीमत 69,999 रुपये है। इस फोन में 6.7 इंच का डाइनैमिक डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है।