Second Hand Laptop: कंप्यूटर के बहुत से काम अब स्मार्टफोन पर किए जा सकते हैं, उसके बावजूद कुछ काम परफेक्ट तरीके से कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही किए जा सकते हैं। मगर इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर और कई अच्छे कंफिग्रेशन के साथ आने वाले ब्रांड न्यू लैपटॉप की कीमत काफी होती है। आज हम आपको अमेजन पर मिलने वाले Renewed Laptops के बारे में बताने जा रहे हैं।

Renewed Laptop एक प्रकार की सेकेंड हैंड कैटेगरी है, जिसे पर अमेजन पर टेस्टिंग के बाद बेचा जाता है। यह एक प्रकार के रिफर्बिश्ड लैपटॉप भी सकते हैं। इन लैपटॉप को ईकॉमर्स ब्रांड अमेजन से खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर सेलर द्वारा 6 महीने की वारंटी दी जा रही है।

Second hand laptop:Dell Latitude Laptop 3340

Dell का यह लैपटॉप भी Renewed कंडिशन में बेचा जा रहा है। इस लैपटॉप में 14.1 इंच का स्क्रीन दिया गया है। यह लैपटॉप इंटेल कोर आई3 4005U प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज दी गी ह । यह विंडोज 10 प्रो के संग आता है। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत 29,990 जबकि ब्रांड न्यू की कीमत 75,999 रुपये है। इस पर आसान किस्तों का भी ऑप्शन है। सेलर द्वारा इस पर 6 महीने का वारंटी दी जा रही है।

Second hand laptop:Fujitsu Intel Core i5

जापान के इस ब्रांड का लैपटॉप अमेजन Renewed कैटेगरी में लिस्टेड है। यह लैपटॉप इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही इस लैपटॉप में 15.6 इंच का स्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1366 X 768 पिक्सल है। साथ ही इस लैपटॉप में 4 जीबी रैम, 320 जीबी एचडीडी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। अमेजन पर इसकी कीमत 21990 रुपये दिखाई है, जबकि ब्रांड न्यू की कीमत का जिक्र नहीं है। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस लैपटॉप पर सेलर द्वारा 6 महीने का वारंटी मिलती है, जबकि इस पर कुछ स्क्रैच भी हो सकते हैं।

Second hand laptop:HP 15s-du1052tu

HP 15s-du1052tu को अमेजन से Renewed कंडिशन में खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप में इंटेल पेंटीयम प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। यह लैपटॉप 4 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज मिलती है। यह विंडोज 10 पर काम करता है। अमेजन पर इसकी कीमत 26300 रुपये है, जबकि ब्रांड न्यू की कीमत इस पर 27990 रुपये दिखाई गई है। सेलर द्वारा इस पर 6 महीने का वारंटी जा रही है।

सलाह: किसी भी सेकेंड हैंड या रिफर्बिश्ड लैपटॉप को खरीदने से पहले उसके बारे में दी जानकारी को पूरा पढ़ें और ध्यान से पढ़ें। सभी बातों को अच्छे से समझ लें जैसे कि वारंटी कंपनी की नहीं सेलर की है, जिसे ठीक कराने की जिम्मेदारी सेलर की होगी, कंपनी की जिम्मेदारी नहीं है। पूरी तरह से निश्चिंत होने के बाद ही डील में आगे बढ़ें।