आईफोन 12 प्रो मैक्स एक लोकप्रिय स्मार्टफोन है और इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। लेकिन इस फोन की कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है और यह कई लोगों के लिए खरीदना काफी मुश्किल होता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईफोन से लेकर Xiaomi mi 11 lite तक जैसे 4 स्मार्टफोन को कहां से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
iPhone 12 Pro max, iPhone 11 Pro, Mi 11 lite और Samsung M31 स्मार्टफोन सेकेंड हैंड मार्केट ऐप OLX पर लिस्टेड हैं। साथ ही इन सभी की कीमत कीमत अलग-अलग है। सेलर ने इन फोन के बारे में बेसिक जानकारी दी है जैसे वेरियंट, स्टोरेज और रैम आदि के बारे में। आइये जानते हैं इन फोन की कीमत और स्पेसिफिकेसन के बारे में।
iPhone 12 Pro max (128 GB)
iPhone 12 Pro max (128 GB) सेकेंड हैंड मार्केट एप OLX पर लिस्टेड है। ओएलएक्स पर यह फोन 86,500 रुपये में लिस्टेड है, जबकि ब्रांड न्यू की कीमत अमेजन पर 1,24,700 रुपये है। इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि सामने की तरप नॉच में सिंगल कैमरा दिया गया है। साथ ही यह फोन 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जो सुपर रेटीनी एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ए 14 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया है।
iPhone 11 Pro (256 GB)
आईफोन 12 प्रो मैक्स की तरह नजर आने वाला एक और स्मार्टफोन है, जिसका नाम आईफोन 11 प्रो है। यह फोन भी ओएलएक्स पर 43,000 रुपये में लिस्टेड है। जबकि ब्रांड न्यू फोन को फ्लिपकार्ट से 99,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 5.8 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 12+12+12 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही यह फोन ए13 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है।
Mi 11 lite 6GB 128 GB
Mi 11 lite स्मार्टफोन एक लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इस साल ही लॉन्च किया है। सेलर इसे 21000 रुपये में बेच रहा है, जबकि ऑफिशियल साइट पर ब्रांड न्यू की कीमत 22 हजार रुपये है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें बैक पैलन पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 4250 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 732 जी पर काम करता है।
Samsung M31 price in india
Samsung M31 ओएलएक्स पर 9,000 रुपये में लिस्टेड है, जबकि ब्रांड न्यू कंडिशन में यह फोन 18900 रुपये में लिस्टेड है। इस फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
सलाह: OLX से किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसकी बारे में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें। इसके बाद सेलर से मिलें और उस फोन को अच्छे चेक कर लें। आप अपने साथ किसी फोन के जानकार को भी ले जा सकते हैं। साथ ही स्मार्टफोन के पोर्ट आदि को ध्यान से चेक कर लें। जरूरत पड़े तो आप फोन को सर्विस सेंटर पर भी दिखा जा सकते हैं।