NASA Sunita Williams: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे NASA के दो अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और बुश विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी एक बार फिर टल गई है। जी हां, अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने जानकारी दी है कि जून 2024 से ISS पर रह रहे दोनों एस्ट्रोनॉट्स का स्पेस मिशन और आगे बढ़ गया है।

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुश विल्मोर बोइंग के पहली एस्ट्रोनॉट फ्लाइट से 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एक हफ्ते के लिए रवाना हुए थे। लेकिन स्टारलाइनर कैप्सूल में आई खामी के चलते दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की पृथ्वी पर वापसी नहीं हो पाई और नासा का यह 8 दिन लंबा मिशन 8 महीने लंबा हो गया। सितंबर में बोइंग कैप्सूल स्टारलाइनर बिना अंतरिक्ष यात्रियों के ही धरती पर वापस लौट आया था।

Surya Grahan 2025 Date: साल 2025 का पहला ग्रहण कब है? अभी नोट कर लें तारीख और समय

बता दें कि NASA ने एलन मस्क (Elon Musk) के मालिकाना हक वाले SpaceX के Crew-9 Dragon कैप्सूल से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापस लाने के लिए बातचीत की थी। और फरवरी 2025 में दोनों की वापसी तय हुई थी।

लेकिन अब NASA ने ऐलान किया है कि जिस Crew-10 को Crew-9, सुनीता विलियम्स और बुश विल्मोर को वापस लाने के लिए जाना था, वह मार्च 2025 से पहले लॉन्च नहीं हो पाएगा।

नासा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘इस बदलाव से नासा और स्पेसएक्स टीम को मिशन के लिए एक नए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर प्रोसेसिंग पूरा करने के लिए समय मिल गया है।’

Surya Grahan 2025 Date: साल 2025 का पहला ग्रहण कब है? अभी नोट कर लें तारीख और समय

क्यों हुई ड्रैगन कैप्सूल के लॉन्च में देरी?

Associated Press के मुताबिक, फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को लाने से पहले नई क्रू के पहले सेट को लॉन्च करने की जरूरत है और अगले मिशन को एक और महीना आगे बढ़ा दिया गया है।

नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा, ‘ एक नए स्पेसक्राफ्ट को बनाने, असेंबल करने, टेस्टिंग और फाइनल इंटिग्रेशन में काफी समय लगता है जिस पर विस्तार से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।’

बता दें कि लगातार स्पेस से सुनीता विलियम्स अपनी फोटो भी समय-समय पर शेयर कर रही हैं। उनके द्वारा शेयर की जा रहीं फोटोज में उनके स्वास्थ्य को लेकर भी लोगों के मन में अब चिंता होने लगी है। हाल ही में जारी की गईं कुछ फोटोज में ऐसा लगा कि अंतरिक्ष में उनका वजन कम हुआ है।

अंतरिक्ष में भी क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas celebrations) की तैयारियां शुरु हो गई हैं। बता दें कि बैरी विल्मोर के साथ सुनीता विलियम्स ने जोशीले अंदाज में पृथ्वी के लिए रवाना हुए स्पेस एक्स (SpaceX) के 31वें रोबोटिक कार्गो मिशन के जरिए कुछ जरूरी सामान और हॉलिडे गिफ्ट भेजे हैं। पूरी खबर पढ़ें यहां