Sunita Williams Christmas Celebrations: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले कई महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हैं। Boeing Starliner मिशन पर गए दूसरे क्रू सदस्यों के साथ सुनीता विलियम्स की वापसी फिलहाल फरवरी 2025 में शेड्यूल है। खास बात है कि अंतरिक्ष में भी क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas celebrations) की तैयारियां शुरु हो गई हैं। बता दें कि बैरी विल्मोर के साथ सुनीता विलियम्स ने जोशीले अंदाज में पृथ्वी के लिए रवाना हुए स्पेस एक्स (SpaceX) के 31वें रोबोटिक कार्गो मिशन के जरिए कुछ जरूरी सामान और हॉलिडे गिफ्ट भेजे हैं।
17 दिसंबर को नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर (Johnson Space Centre) ने साथी अंतरिक्ष यात्री Don Pettit के साथ सुनीता विलियम्स की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर पेश की जिसमें उन्होंने सैंटा हैट पहनी हुई है। इस फोटो से पता चलता है कि अंतरिक्ष यात्री ISS पर क्रिसमस के लिए तैयारी कर रहे हैं।
न्यू ईयर धमाका! जियो-एयरटेल के सबसे नए रिचार्ज प्लान, जानें कौन दे रहा ज्यादा फायदा
X पर स्पेस सेंटर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘Another day, another sleigh’
इस पोस्ट में आगे लिखा गया, स्पेस स्टेशन के कोलंबस लैबोरेटरी मॉड्यूल में हैम रेडियो पर बात करने के दौरान Don Pettit और सुनीता विलियम्स फन हॉलिडे सीजन के लिए पोज देते हुए।
ऐसा लगता है कि अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेशल फूड मील के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं और वीडियो कॉल पर अपने परिवार व दोस्तों से कनेक्ट रहेंगे। खबरों के मुताबिक, रोबोटिक कार्गो मिशन द्वारा डिलीवर किए जाने वाले फ्रेश आइटम के जरिए उनका खाना तैयार होगा। रोबोटिक कैप्सूल ने 2,720 किलोग्राम सामान और उपकरण स्टेशन पर प्रयोग के इरादे से पहुंचाया है।
गौर करने वाली बात है कि जून 2024 में विलियम्स और विल्मोर बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल के जरिए 8 दिन के मिशन पर स्पेस गए थे। हालांकि, स्टारलाइनर में आई टेक्निकल खामी के चलते उनका मिशन तीन महीनों के लिए आगे बढ़ गया। लेकिन कुछ महीनों बाद नाा ने ऐलान किया कि अब दोनों स्पेस यात्री फरवरी 2025 में SpaceX Dragon कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर लौटेंगे।