स्पेसएक्स स्टारलिंक (SpaceX Starlink) पिछले कुछ समय से लगातार सैटेलाइट लॉन्च कर रहा है। पिछले हफ्ते, एलन मस्क (Elon Musk) के मालिकाना हक वाली कंपनी ने Vandenbueg Space Force बेस से Falcon 9 रॉकेट पर 24 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक भेजा था, और अब यह अपने ग्रुप में 28 और सैटेलाइट को जोड़ने की योजना बना रही है।

सैटेलाइट का नया बैच जो स्टारलिंक के 10-26 मिशन का हिस्सा है, वह मौजूदा 8,000 से ज्यादा स्टारलिंक सैटेलाइट में शामिल हो जाएगा जो पहले से ही पृथ्वी की निचली कक्षा (Earth’s low orbit) में रखे गए हैं। यह उड़ान स्टारलिंक के दो घंटे से ज्यादा के ग्लोबल आउटेज का सामना करने के बाद आई है, जिसके बारे में उसने कहा था कि यह एक नेटवर्क सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण ठप हुआ था।

72,000 सेल्फी लीक! महिलाओं के Tea App की करतूत से मचा हड़कंप, डिवेलपर्स पर बड़े आरोप

घर बैठे देखें Livestreaming

आपको बता दें कि आज जाने वाले सैटेलाइट्स का लिफ्ट ऑफ 1:31 PM IST पर निर्धारित है। आप नीचे दिए गए वीडियो में या स्पेसएक्स (SpaceX) की वेबसाइट से लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।

Spaceflightnow के अनुसार, 45th Weather Squadron ने कहा कि लॉन्च विंडो के दौरान मौसम की स्थिति अनुकूल होने की 95 प्रतिशत संभावना है, जिसका मतलब है कि खराब मौसम के कारण लॉन्च में देरी नहीं हो सकती है।

ChatGPT ने बचाई मां की जान! जब डॉक्टर फेल, AI हुआ पास, 1.5 साल पुरानी बीमारी पकड़ी, कहानी सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Falcon 9 पहला स्टेज बूस्टर जिसका इस्तेमाल, Starlink 10-26 मिशन के लिए किया जा रहा है, पहले इसका इस्तेमाल स्टारलिंक सैटेलाइट्स के 17 बैचों को लॉन्च करने के लिए किया गया था और 22वीं बार इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रक्षेपण के लगभग आठ मिनट बाद, बूस्टर अटलांटिक महासागर में स्थित “A Shortfall of Gravitas” नामक ड्रोनशिप पर उतरेगा। अगर टचडाउन सफल रहा, तो यह 119वीं बार होगा जब जहाज ने बूस्टर को रीकैप्चर किया है और स्पेसएक्स के लिए 480वीं बूस्टर लैंडिंग होगी। कंपनी ने 2020 में स्टारलिंक की बीटा टेस्टिंग शुरू की थी और तब से सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस 115 से ज्यादा देशों में पहुंच चुकी है।

SpaceX, नासा के लिए आगामी Crew-11 मिशन लॉन्च के लिए भी तैयारी कर रहा है, जो अंतरिक्ष यात्री जेना कार्डमैन, माइक फिन्के, किमिया युई और OlegPlatonov को एक विज्ञान मिशन के लिए International Space Station पर ले जाएगा। इस मिशन के लिए उड़ान भरने का टाइम 31 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 9:39 बजे का है।