SpaceX launches Crew-9 mission to rescue NASA astronauts Sunita Williams and Butch Wilmore: NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुश विल्मोर की ISS से धरती पर वापसी के लिए पिछले कई दिनों से लगातार कोशिशें जारी हैं। अब SpaceX ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेन (ISS) पर फंसे इन दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के लिए एक रेस्क्यू मिशन लॉन्च किया है। बता दें कि बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट (Boeing’s Starliner spacecraft) में आई खामी के चलते इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में देरी हो रही है।
SpaceX Crew Dragon mission जिसे Crew-9 भी नाम दिया गया है,वह एक रुटीन फ्लाइट है। SpaceX Falcon 9 रॉकेट और Dragon स्पेसक्राफ्ट को Cape Canaveral Space Force Station के Launch Complex-40 से लॉन्च किया गया। इसमें अंतरिक्ष यात्री और मिशन कमांडर Nick Hague और Aleksandr Gorbunov शामिल हैं। बता दें कि लॉन्च कॉम्प्लेक्स से इस तरह की यह पहली ह्यूमन स्पेसफ्लाइट है।
बता दें कि विलियम्स और विल्मोर जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में 8 दिन के एक मिशन पर रवाना हुए थे। लेकिन स्पेसक्राफ्ट के थ्रस्टर्स में आई खामी और हीलियम लीक के चलते अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA को उनकी धरती पर वापसी टालनी पड़ी, क्योंकि स्पेसक्राफ्ट की वापसी असुरक्षित लग रही थी। स्टारलाइनर कैप्सूल इसी महीने बिना क्रू के धरती पर वापस आ गया और विलियम्स व विल्मोर अभी तक ISS पर ही हैं।
विलियम्स और विल्मोर की वापसी के लिए स्पेशल मिशन
अब सुनीता विलियम्स और बुश विल्मोर को धरती पर वापस लाने के लिए SpaceX ने एक स्पेशल मिशन लॉन्च किया है। और अंतरिक्ष में मौजूद दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भेजे गए स्पेसक्राफ्ट में दो सीटें खाली रखी गई हैं। NASA ने फरवरी में वापस आने वाले इस स्पेसक्राफ्ट में दो अंतरिक्ष यात्रियों को ना भेजने में कामयाबी हासिल की और Crew Dragon मिशन में विलियम्स और विल्मोर की वापसी सुनिश्चित की।
इसबीच बोइंग अपने स्टारलाइनर में आई टेक्निकल खामी पर लगातार काम कर रहा है। यह स्टारलाइनर इसी महीने न्यू मैक्सिको में सुरक्षित लैंड हो चुका है और Kennedy Space Center में वापस आ चुका है।