Maha Kumbh 2025 from Space: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महा कुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरु हुए कुंभ मेले में देश-दुनिया से करीब 40 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है। मकर संक्रान्ति के दिन यानी आज 14 जनवरी 2025 को 2.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं गंगा, यमुना और सरयू के पवित्र संगम पर स्नान किया। 45 दिन तक चलने वाला महा कुंभ की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खासतौर पर मेले के लिए यूपी सरकार ने कुंभ मेला को एक जिला घोषित किया है। इस मेले की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे स्पेस से देखना भी मुमकिन है।
जी हां, सैटेलाइट के जरिए पहले भी साल 2019 में कुंभ की तस्वीरें भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने शेयर की थीं। साल 2019 में लगे अर्द्धकुंभ में प्रयागराज मेले की स्पेस से ली गईं तस्वीरें आई थीं। Indian Remote Sensing Satellite Cartosat-2 ने कुंभ मेला के मुख्य त्रिवेणी संगम के आसपास की जगहों को कैद किया था।
Mahakumbh Mela 2025: महा कुंभ पर Google का बड़ा कमाल, हर स्क्रीन पर हो रही पुष्प वर्षा, वायरल हुआ फीचर

गौर करने वाली बात है कि Cartosat-2 सीरीज सैटेलाइट को भारतीय स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ISRO) ने डिवेलप किया था और उस समय अंतरिक्ष में भेजे गए 104 सैटेलाइट में शामिल था। नीचे दी गईं तस्वीरों में आप आसानी से त्रिवेणी संगम और यमुना ब्रिज को देख सकते हैं।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कुंभ में डुबकी लगाने पहुंचेगी। यह संख्या अमेरिका की कुल आबादी से भी ज्यादा है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज में अगले 45 दिन में 40 करोड़ लोग पहुंचेंगे।
आपको बता दें कि दिवाली पर देशभर में होने वाली रोशनी, लाइटिंग की तस्वीर भी स्पेस से आ चुकी है। इटली के एस्ट्रोनॉट पाओलो नेस्पोली ने 19 अक्टूबर 2017 को दिवाली के दिन स्पेस से भारत की तस्वीर पोस्ट करते हुए सबको दिवाली विश किया था।